Thursday, January 15, 2026
Home Blog Page 197

आओ तुम्हें चाँद पर ले जायें, प्यार भरे सपने सजायें, चंद्रयान 3 की सफलता पर मनाया जश्न

वृंदावन। हैरिटेज पब्लिक स्कूल के किड्स किंगडम विंग के बच्चों ने चन्द्रयान-3 की चाँद पर सफल लैंडिंग का जश्न मनाया।

कक्षा प्लेग्रुप से लेकर कक्षा केजी के लगभग 350 नौनिहालों ने अपनी अध्यापिकाओं के साथ चन्द्रयान-3 और चन्द्रमा का मॉडल लेकर आओ तुम्हें चाँद पर ले जायें, प्यार भरे सपने सजायें… गीत पर नृत्य किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा ने इस सफलता को राष्ट्र का गौरव बताते हुए, इसे भारत के तकनीक अनुसंधान में मील का पत्थर कहा।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

जीएलए में लगा ब्लड डोनेट कैंप छात्रों ने किया महादान

-रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद अनंत एवं रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुआ ब्लड डोनेट कैंप

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने रक्तदान करके महादान किया। इस पहल में हर वर्ग के छात्रों व स्टाफ ने दूसरों की जिंदगी बचाने का संदेश दिया। करीब 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद अनंत एवं रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से मानव कल्याण के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में लगाए गए इस शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ ने भी दिखाया कि जोश के आगे कोई कमी मायने नहीं रखती है। रक्तदान के लिए पहुंचे रक्तदाताओं को सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र जारी किए गए।

शनिवार सुबह से रक्तदान शिविर शुरू किया गया, जो कि देर सायं तक जारी रहा। इस दौरान रक्तदाताओं से महत्वपूर्ण जानकारियां ली गईं, ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों के लिए दोबारा अपनी स्वेच्छा से वे रक्तदान कर सकें। रक्तदान महादान शिविर का शुभारम्भ कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह तथा नगर पालिका परिषद् पिलखुवा के चेयरमैन विभु बंसल एवं सोसाइटी के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कुलपति ने कहा कि यह एक महादान है। जो कि निश्चित ही कम से कम तीन लोगों की जिंदगी बचायेगा। उन्होंने कहा कि अगर आज का युवा समय-समय पर इस प्रकार अभियान में शामिल होता रहे तो रक्त न मिलने की वजह से किसी की जान नहीं जाएगी।

चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि षिविर में जिस प्रकार 200 से अधिक छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। उनके इस मनोबल से लगता है कि वह किसी की भी जिंदगी को बचाने के लिए हमेशां योगदान देंगे। इस शिविर में जीएलए और रेडक्राॅस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।

इस अवसर पर जिला अस्पताल, मथुरा से डा. सुशीला शर्मा, रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत से अभिषेक जिंदल, अंशुल गर्ग, विनीत जैन, एससी मित्तल, स्वाती जिंदल, सोनीपत ब्लड बैंक से दीपक गुप्ता, धीरज भार्गव, सतीष चंद्र मित्तल ने शिविर में काफी सहयोग प्रदान किया।

के.डी. हॉस्पिटल में हुई नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी

शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बचाई नवजात बच्ची की जान

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सर्जरी कर उसकी जिन्दगी बचाने में सफलता हासिल की है। अब बच्ची पूरी तरह से ठीक है तथा वह मां का दूध भी पी रही है।
जानकारी के अनुसार छोटा दीवाना मथुरा निवासी प्रियंका (22 वर्ष) ने के.डी. हॉस्पिटल में 10 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दिया। प्रियंका के प्रसव पूर्व कुछ तकलीफ हुई जिसके कारण उसका सीजेरियन सेक्शन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात बच्ची को सांस लेने में कठिनाई होने पर उसे कृत्रिम श्वसन दिया गया। कुछ समय बाद बच्ची का पेट फूलने लगा। ऐसी स्थिति में तुरंत उसे शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा को दिखाया गया।
डॉ. शर्मा ने बच्ची के पेट का एक्सरा कराया जिससे पता चला कि उसके पेट में हवा भरी हुई है। जो यह संकेत दे रही थी कि उसके आमाशय या आंतों में कहीं छेद हो गया है। इस आधार पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बिना विलम्ब किए नवजात बच्ची के पेट का आपरेशन करने का निर्णय लिया। सर्जरी के दौरान देखा गया कि बच्ची का आमाशय फटा हुआ था तथा उससे रक्तस्राव भी हो रहा था। डॉ. शर्मा ने समय रहते बच्ची के आमाशय को रिपेयर कर रक्तस्राव बंद करने में सफलता हासिल की।
इस बच्ची को पहले आमाशय में बनाए गए छिद्र से दूध पिलाया गया, बाद में बच्ची जब मां का दूध पीने लगी तब नली (गेस्ट्रोस्टोमी ट्यूब) को निकाल दिया गया। मां और बच्ची को 22 अगस्त को पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। डॉ. शर्मा का कहना है कि मेडिकल भाषा में इसे गैस्ट्रिक परफोरेशन विद पेरीटोनाइटिस कहते हैं, जिसका शीघ्र आपरेशन करना आवश्यक होता है, ताकि नवजात शिशु की जान बचाई जा सके। इस नवजात बच्ची का भी शीघ्र आपरेशन कर आमाशय के छिद्र जोकि चार गुणा चार सेंटीमीटर का था, उसे बंद किया गया। बकौल डॉ. शर्मा नवजात शिशु में यह दुष्कर कार्य होता है। इस सर्जरी में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ, नवीन सिंह ने सहयोग किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने नवजात बच्ची की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा को बधाई दी।

स्टार वायर इंडिया की धमक चांद तक पहुंची

  मथुरा। विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुकी “स्टार वायर इंडिया कंपनी” की धमक अब चांद तक पहुंच चुकी है। चंद्रयान-3 में जो स्टील ऊपरी हिस्से व कल पुर्जों आदि में इस्तेमाल हुआ वह विश्व विख्यात कंपनी स्टार वायर इंडिया में तैयार किया गया था।
     कंपनी के चेयरमैन महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष विभाग (इसरो) के साथ स्टार वायर इंडिया का करार है तथा अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेटों के लिए यह खास स्टील उन्हीं की कंपनी से निर्यात की जाती है जिसे अनुसंधान के बाद तैयार किया जाता है। इसी स्टील से अंतरिक्ष यानों के ऊपरी कवच व अन्य कल पुर्जे भी बनाए जाते हैं।
     चंद्रयान-3 को मिली सफलता के बाद इसरो के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा कंपनी के चेयरमैन महेंद्र कुमार गुप्ता को पत्र लिखकर बहुत अच्छी क्वालिटी के स्टील की आपूर्ति करने के लिए उन्हें व स्टार वायर इंडिया की टीम को धन्यवाद दिया है।
     उल्लेखनीय है कि स्टार वायर इंडिया कंपनी जो बल्लभगढ़ में स्थित है, की स्थापना महावर वैश्य समाज की विभूति सेठ सीताराम गुप्ता, जो वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्ता के पिता हैं, ने लगभग 5 दशक पूर्व की थी। इस कंपनी से बने स्टील से ही ब्रह्मोस मिसाइल बनी है। यही नहीं इस कंपनी द्वारा एशिया में सबसे पहले बुलेट प्रूफ कार व बुलेट प्रूफ जैकेट बनाना शुरू किया था। आज भी विश्व के अनेक देशों में बुलेट प्रूफ जैकेट व अन्य सामान का निर्यात काफी मात्रा में होता है।
     यही नहीं हवाई जहाज, रेल, सेना आदि के लिए भी कंपनी स्टील व अन्य कल पुर्जों आदि साजो सामान का निर्यात करती है। गुणवत्ता की वजह से इस कंपनी की धाक देश ही नहीं विदेशों तक में है। सेठ सीताराम गुप्ता मथुरा से जुड़े हुए हैं। उनकी ससुराल मंडी रामदास स्थित बिंदीमल श्री नाथ दास शोरा वालों के यहां है तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजसेवी स्व. लाल नवल किशोर गुप्ता उनके मौसाजी हैं। स्टार वायर इंडिया की इस सफलता से मथुरा वासी खास तौर से महावर वैश्य समाज के लोग आह्लादित हैं। अनेक लोगों ने 91 वर्षीय सेठ सीताराम गुप्ता को बधाई देते हुए स्टार वायर इंडिया कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

राजीव एकेडमी के 22 विद्यार्थी इण्टर्नशिप के लिए चयनित

एमबीए के प्रत्येक होनहार को मिलेगा 20 हजार स्टाइफण्ड

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए के 22 छात्र-छात्राओं को देश की प्रतिष्ठित फाइनेंशियल सर्विसेज कम्पनी ने इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी ने उक्त विद्यार्थियों को वैल्द मैनेजमेंट की विशेष ट्रेनिंग के लिए चुना है। एक माह की इस ट्रेनिंग में प्रत्येक विद्यार्थी को कम्पनी द्वारा बीस हजार रुपए स्टाइफण्ड भी दिया जाएगा।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव एकेडमी में अध्ययनरत एमबीए के आशन अग्रवाल, अवन्तिका गोयल, आयुष खण्डेलवाल, आयुष मिश्रा, दीपिका शर्मा, हेमन्त सोलंकी, काजल खण्डेलवाल, कौशिकी सिंह, कीर्ति रुहेला, कृतिका जिन्दल, कुंवरपाल चौधरी, नन्दिनी अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, प्रीति कुमारी, राधिका अग्रवाल, रवि सिंह, रीति अग्रवाल, सोनिया कुशवाह, सुरभि गोयल, वन्दना शर्मा, यश अरोड़ा तथा यश तायल को एआईएम इण्डिया प्रा.लि. में वैल्द मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया है। एक माह की इस ट्रेनिंग में सभी छात्र-छात्राएं वैल्द मैनेजमेंट, इन्श्योरेंश, रिटायरमेंट प्लानिंग एण्ड टैक्सेशन सर्विस जैसे स्पेशल फील्डों में कार्य करने के महत्वपूर्ण टिप्स भी सीखेंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति का स्वर्णिम काल होता है जिसमें वह अपने शिक्षकों से करिअर को नया आयाम देने तथा समाज व राष्ट्र सेवा का पाठ सीखता है। इसी सीख और कठिन परिश्रम द्वारा वह स्वयं को सुनहरे भविष्य के पायदान तक पहुंचाता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एमबीए के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण का जो मौका मिला है, उसमें उन्हें पूरी तन्मयता दिखानी चाहिए।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने समस्त चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग के दौरान इन्हें जो व्यावहारिक और प्रायोगिक ज्ञान मिलेगा, वह उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

जीएलए विश्वविद्यालय में जियो की True 5G सेवाएं शुरू

-जियो ने जियो यूथ पास के जरिए विश्वविद्यालय के छात्रों को दिए विशेष ऑफर

-जीएलए के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जियो ने True 5G सेवाएं लाॅन्च की

17 हजार से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा जियो True 5G सेवाओं का लाभ

मथुरा : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस जियो True 5G का तेजी से विस्तार कर रही है। रिलायंस जियो ने गुरूवार को जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा सहित आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद एवं में 5जी सेवा शुरू करने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। जीएलए में इस 5जी सेवा का लाभ 17 हजार से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा।

जियो 5जी की सेवाएं लाॅन्चिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, जियो के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल, सेल्स हेड विक्रम सिंह एवं मार्केटिंग हेड हरिंदर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

लॉन्च के मौके पर जियो के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान युग को पूर्ण आधुनिकता का रूप देने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। इसी आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए देश में जियो ने सर्वप्रथम अपने कदम बढ़ाये हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित मथुरा जिले की एकमात्र जीएलए यूनिवर्सिटी से जियो 5जी सेवाएं लाॅन्च करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जीएलए के 17 हजार से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्य इस लाॅन्चिंग के गवाह बने। अब जियो की 5जी सेवाएं जीएलए यूनिवर्सिटी कैंपस के हर कोने को कवर करेंगी। जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी ब्लॉक, विभाग, हॉल, हॉस्टल, कक्षाएं आदि शामिल हैं।

जियो 5जी की लाॅन्चिंग करते हुए चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि बेहतर तकनीक भारत में शिक्षा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 5जी की तेज और विश्वसनीय कनेक्टिविटी, एक ओर छात्रों के लिए बेहतर परिस्थितियां बनाती हैं। वहीं संकाय के सदस्यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाती है। शैक्षणिक संस्थान जैसे-जैसे इस तकनीक को अपनाएंगी, वैसे-वैसे इससे देश के शिक्षा परिदृश्य में क्रांति आती जाएगी।

जीएलए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जीएलए यूनिवर्सिटी के परिसर में जियो 5जी सेवाएं शुरू होने से देश और विदेश से यहां पढ़ने आए छात्रों को फायदा होगा। क्योंकि अब उनके पास क्रांतिकारी जियो जी तकनीक होगी। उन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), आभासी वास्तविकता, गेमिंग, स्वचालन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी और आईटीईएंस जैसे उभरते क्षेत्रों में सीखने और अनुसंधान के असंख्य अवसर मिलेंगे। अंत में जियो के पदाधिकारियों ने जीएलए विश्वविद्यालय को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने जियो सर्विस को हाथो-हाथ लिया। इस आयोजन के हिस्से के रूप में ‘यूथ पास’ कार्यक्रम लॉन्च किया गया, जिसमें छात्रों को 5जी के व्यावसायिक लॉन्च तक अनलिमिटेड उपयोग की सुविधा मिलेगी। छात्रों ने वर्चुअल रियलिटी गैजेट का भी अनुभव किया।

प्रोस्थोडॉन्टिक्स में उपचार के बहुत सारे विकल्पः डॉ. सलोनी मिस्त्री

के.डी. डेंटल कॉलेज में प्रोस्थोडॉन्टिक्स- सीखने की अवस्था विषय पर हुआ व्याख्यान

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में प्रोस्थोडॉन्टिक्स- सीखने की अवस्था विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. सलोनी मिस्त्री ने कहा कि आप जो सुनते हैं, वह भूल जाते हैं, जो देखते हैं, वह याद रखते हैं और जो करते हैं, उसे समझते भी हैं। कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ. मनेश लाहौरी डीन और प्राचार्य के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के स्वागत भाषण से हुआ।
डॉ. जी.डी. पोल फाउंडेशन के वाईएमटी डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, नवी मुंबई की विभागाध्यक्ष प्रोस्थोडॉन्टिक्स डॉ. सलोनी मिस्त्री ने कहा कि प्रोस्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में उपचार के बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन हर एक मामले की सही उपचार योजना तथा उस विषय की गहरी समझ जरूरी है। सीडीई में डॉ. मिस्त्री ने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को रिमूवेबल और फिक्स्ड प्रोस्थोडॉन्टिक्स की मूल बातें सिखाईं।
पहले दिन डॉ. सलोनी मिस्त्री ने अपना व्याख्यान डेवन के प्रसिद्ध सिद्धांत को बताते हुए शुरू किया। उन्होंने कहा कि जो कुछ गायब है उसे सावधानीपूर्वक हटाने के बजाय जो कुछ बचा है उसका सतत संरक्षण अधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए व्यक्ति को उन प्रमुख सिद्धांतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जो निदान और उपचार योजना का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कार्यशाला में सम्पूर्ण डेन्चर में इम्प्रेशन बनाने के सिद्धांतों तथा नैदानिक तकनीक पर जानकारी दी। डॉ. मिस्त्री ने एफडीपी बनाम इम्प्लांट की आदर्श उपचार योजना तैयार करने पर भी प्रकाश डाला।
कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ. मिस्त्री ने आरपीडी डिजाइनिंग के वैचारिक सिद्धांतों और बायोमैकेनिक्स तथा पारम्परिक से डिजिटल सीपीडी डिजाइनिंग में बदलते रुझानों पर व्याख्यान दिया। इतना ही नहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं को रोगियों के 15 डेंटल कास्ट पर सर्वेक्षण और आरपीडी डिजाइनिंग के पीछे की सही तकनीक भी बताई। उन्होंने प्रत्येक छात्र को आरपीडी डिजाइनिंग तथा विभिन्न प्रकार के उपचार विकल्पों के बारे में भी समझाया। कार्यक्रम का समापन डॉ. सलोनी मिस्त्री द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. सलोनी मिस्त्री की उपलब्धियों को देखते हुए प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

जीएलए के सिविल इंजी. विभाग में श्रेष्ठ वैज्ञानिकों का व्याख्यान

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा आधुनिकतम शिक्षा और अनुसंधान के प्रति सदैव कटिबद्ध रहा है और इसी समर्पित कटिबद्धता में आगे कदम बढ़ाते हुए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई की उत्कृष्ट वैज्ञानिक डा. अर्चना शर्मा ने विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अपना व्याख्यान दिया।

बीते दिनों जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बीम तकनीकी के कृषि चिकित्सा पर्यावरण और औद्योगिक क्षेत्र के अनोखे सामाजिक अनुप्रयोग विषय पर एक व्याख्यान आयोजित हुआ। व्याख्यान में छात्रों से अपने विचार प्रकट करते हुए वैज्ञानिक डा. अर्चना शर्मा ने नाभिकीय और रेडिएशन तकनीकी के बहुआयामी सामाजिक उपयोगी पर बहुत ही विशद ज्ञानवर्धक और दिलचस्प चर्चा प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि बीम तकनीकी एक रेडिशन- मुक्त तकनीकी संसाधन है, जिससे वह सभी मानव उपयोगी कार्य संपन्न हो सकते हैं जो कोबाल्ट 60 के द्वारा हो सकते हैं। उन्होंने प्रचंड प्लाज्मा पुंज से प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रदूषण रहित निपटान की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी उनका यह पुरजोर आग्रह था बड़े औद्योगिक और शिक्षा इलेक्टरों बीम एस इलेक्टरों बीम सेंटर अपने परिसर में स्थापित करें और इसके बहुआयामी व्यावसायिक फायदों से जनजीवन को समृद्ध करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षमताओं के इलेक्ट्रॉन बीम संयंत्र व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए उपलब्ध है और इनके प्रचालन और संरक्षण में बीएआरसी पूर्ण सहयोग देने हेतु वचनबद्ध है। भारतीय इलेक्ट्रॉन बीम संयंत्र सभी गुणवत्ता से युक्त है और 5 इलेक्ट्रॉन बीम संयंत्र क्रेता वर्ष की मुफ्त अनुरक्षण सेवा के मद्दे नजर काफी किफायती सिद्ध होगा।

इस अवसर पर डॉ अर्चना शर्मा के साथ बीएआरसी के 2 और प्रख्यात उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं जीसीएनईपी के पूर्व निदेशक श्रीकृष्ण गुप्ता और इंजीनियरिंग सर्विस प्रभा के पूर्व निदेशक डा. एच ऋषिकेश मिश्रा ने भी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हो रहे समाजोपयोगी तकनीकी विकास के विभिन्न आयामों पर प्रयोजननिष्ट वार्ताओं से जीएलए के शिक्षक समुदाय और छात्रों को अभिभूत किया।

जीएलए सिविल के रिसर्च विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि उच्च शिक्षा और शोध की दिशा में जीएलए विश्विद्यालय ने देश के विश्वविख्यात भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के सहयोग से कैंपस में कई आधुनिकतम विषयों पर बीआरएनएस प्रोजेक्ट पर कुशलता पूर्वक कार्य किया है और महत्व पूर्ण पेटेंट को प्रयोग करने की दिशा में पहल की है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रो. उपकुलपति अनूप कुमार गुप्ता, डा. अनिरुद्ध प्रधान की उपस्थिति और उनका उत्साहवर्धक संदेश उल्लेखनीय रहा। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर गोयल द्वारा आमंत्रित अतिथि वैज्ञानिक वक्ताओं के स्वागत भाषण से हुई।

यंग एंटरप्रिन्योर्स प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए तरह-तरह के प्रोडक्ट

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए तरह-तरह के प्रोडक्ट
मथुरा। किताबी ज्ञान हासिल कर लेना ही शिक्षा नहीं है। आज के इस दौर में स्कूल स्तर से ही छात्र-छात्राओं में उद्यमिता और नवाचार की भावना को विकसित तथा पोषित करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 तथा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के बीच यंग एंटरप्रिन्योर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के प्रोडक्ट्स तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। अंत में प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
आरआईएस में आयोजित यंग एंटरप्रिन्योर्स प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने वेबसाइट के माध्यम से तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाए जिसमें डायरी, नेचुरल सोप, जींस, टी-शर्ट, शेक, कॉफी, पीनट बटर, ऑर्गेनिक काढ़ा आदि प्रमुख रहे। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह की सर्विसेज जैसे वीकेंड प्लानर, इवेंट मैनेजमेंट, मेंटल हेल्थ, करिअर प्लानर, न्यूट्रीफिज आदि वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाईं।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में बंसल फूड के संचालक अंकित बंसल, श्री आनंद मेटल के रोहित अग्रवाल तथा विद्यालय की शिक्षिका उपासना अग्रवाल शामिल रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के वर्क ऑफ रिसर्च एवं प्रजेंटेशन स्किल की न केवल सराहना की बल्कि मेंटॉरमेंट सर्विस को विजेता तथा रेट्रिया प्रोडक्ट और सायाअर्थ प्रोडक्ट को संयुक्त रूप से उप-विजेता घोषित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक सनी सोलंकी तथा शिक्षिका एकता सिंह का विशेष योगदान रहा। अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि आज बिजनेस के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं, आवश्यकता है अपने रुझान को पहचानने की। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता तथा उप-विजेता टीमों ही नहीं प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का सबसे अच्छा माध्यम हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार माना। उन्होंने कहा कि राजीव इंटनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उद्यमिता और नवाचार की भावना को विकसित तथा पोषित करना है।

पुलिस ने लूट की योजना बनाते छह युवकों को किया गिरफ्तार, छुरा बरामद

गोवर्धन. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मे थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने लूट की योजना बनाते छह युवकों को दबोच लिया.

सोमवार को थाना पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली की सौख रोड सोरन गैस गोदाम के पास खाली प्लाट से छह युवक परिक्रमार्थियो व श्रद्धालुओं के साथ लूट की योजना बना रहे है. युवक लूट की घटना को अंजाम देने में कामयाब होते उससे पहले थाना पुलिस छह युवकों की घेरा बंदी कर छुरा के साथ छोटू गोस्वामी पुत्र पप्पू गोस्वामी निवासी हरदेव मन्दिर गोवर्धन, बरुण शर्मा पुत्र कमल शर्मा निवासी किशोरपुरा गौतम पाडा वृन्दावन, सुभाष पुत्र मोहन सिह निवासी इन्द्राकालोनी गोवर्धन, राहुल पुत्र पौहप सिह निवासी भौंट थाना उच्चैन जिला भरतपुर राजस्थान, राम पुत्र गिर्राज सिह निवासी इन्द्राकालोनी गोवर्धन, दिनेश पुत्र बृजमोहन निवासी इन्द्रा कालोनी गोवर्धन गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए युवकों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में चालान कर दिया.

थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी ने बताया की छह युवक सौंख रोड़ पर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. मुखरबिर की सूचना पर छुरा समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया. मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.