मथुरा। पोक्सो कोर्ट में एक बार फिर इतिहास रचा है। नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट माननीय जज रामकिशोर यादव की अदालत ने फाँसी की सजा व एक लाख तीस हजार रुपये के अर्थ दंड सुनाया है।
इस केस की सरकार की ओर से पैरवी कर रहीं स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाना जमुनापार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उसकी 9 वर्षीय बेटी तथा बनवारी की 9 वर्षीय भांजी 31 अगस्त 2020 की रात करीब 8 बजे गांव की ही एक दुकान पर सामान लेने गयी थी। दोनों बच्चियां कुछ देर तक घर वापस नही लौटी तो पीड़िता का पिता तथा गांव के कई लोग दोनो बच्चियों को खोजने लगे। करीब 11 बजे बनवारी की भांजी की मां ने बताया कि बनवारी उसकी बेटी को लेकर मेरे घर पर आया है। जब बनवारी से यह पूँछा गया कि मेरी बेटी/पीडिता कहां है तो बताया कि मुझे नही मालूम, घर पर ही आ रहा हॅू किन्तु बनवारी घर पर नहीं आया। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि बनवारी ने मेरी बेटी बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। वादी की उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना-जमुनापार, जिला मथुरा पर अभियुक्त बनवारी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 287/2020, अन्तर्गत धारा 363, 366 भारतीय दण्ड संहिता पंजीकृत किया गया था। पुलिस विवेचना में 1 सितम्बर 2020 को ग्राम मावली के जंगलों में पीड़िता का शव बरामद हुआ था। जिसमें पुलिस के द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या करना आरोपित किया गया था। विवेचना में अभियुक्त बनवारी व अभियुक्ता नीलम को आरोपी मानते हुए धारा 363, 376, 302, 201 भारतीय दंड सहिता व 5/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा परवर्तित हुआ था।
मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट माननीय जज रामकिशोर यादव द्वारा अभियुक्त बनवारी को दोषी मानते हुए धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (यथा संशोधित 2019) के अन्तर्गत मृत्यु दण्ड के दण्ड से दण्डित किया गया है। अभियुक्त बनवारी को फांसी के फंदे पर तब तक लटकाया जाये जब तक कि उसकी मृत्यु न हो जाये। इसके अलावा अभियुक्त बनवारी को धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता के अपराध में 5 वर्ष के कठोर कारावास एवं बीस के अर्थ दण्ड, धारा-302 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत आजीवन कारावास (उसके जीवन की अंतिम सांस तक) तथा एक लाख के अर्थदण्ड, धारा 201 भारतीय दण्ड संहिता मृत्यु से दण्डनीय साक्ष्य का विलोपन करने के अपराध में 6 वर्ष के कठोर कारावास एवं दस हजार के अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है। मृत्युदण्ड को छोड़कर दी गयी उपरोक्त सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी। जेल में बितायी गयी अवधि उपरोक्त दण्डादेश में समायोजित की जायेगी। सिद्धदोष बनवारी द्वारा अर्थदण्ड की धनराशि जमा करने पर 80 प्रतिशत धनराशि बतौर प्रतिकर के रूप में मृतका के विधिक प्रतिनिधि उसके माता-पिता को दी जायेगी। पीडिता /मृतका के विधिक प्रतिनिधियो को अन्तर्गत धारा 357 ए दण्ड प्रक्रिया संहिता सपठित धारा-33(8) पोक्सो एक्ट 2012 एवं नियम 9 पोक्सो नियम 2020 मुआवजा प्रदान करने की सिफारिश की गयी है। वहीं अभियुक्ता नीलम को दोष मुक्त कर दिया। वादी की तरफ से सरकार की ओर से स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट व निजी तौर पर अधिवक्ता विजय सिंह चौहान एडवोकेट व अभियुक्त की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता किशन सिंह बेधड़क एडवोकेट ने पैरवी की।
नाबालिग बालिका से दुराचार के आरोपी को फांसी की सजा व एक लाख तीस हजार रुपये का अर्थदंड
शिक्षिकाओं को दिए हैप्पी क्लास रूम के टिप्स
हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय हैप्पी क्लास रूम प्रशिक्षण शिविर
वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सीओई नोएडा द्वारा सिम पर एक दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व ट्रेनर आलोक एडवर्ड प्रिसिपल डीपीएस आगरा व शालिनी एडवर्ड प्रिसिपल एडीफाई वर्ल्ड स्कूल एटा ने शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को विभिन्न क्रियाकलापों से प्रशिक्षित किया। उन्होंने हैण्ड आउट के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी से अपने विषय को समझाने का प्रयास किया क्लासरूम और स्टाफरूम में आने वाली समस्याओं को सुलझाने का तरीका बताया। वीडियो के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया।
मथुरा एवं वृन्दावन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 42 प्रशिक्षुओं ने शिविर में सहभागिता की व कक्षा को प्रभावी व हैप्पी बनाने का प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम का संचालन महुआ सरकार, हेमन्त शर्मा, मृत्युजय पाठक ने किया।
प्रबंध समिति से पद्मनाम गोस्वामी, बॉकविहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता एवं प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
वृंदावन निवासी कुसुमलता ने लिया देहदान का संकल्प
के.डी. मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में भरा संकल्प पत्र, देहदान ही बनाता है बेहतर चिकित्सकः डॉ. आर.के. अशोका
मथुरा। मनुष्य का शरीर जीवित अवस्था ही नहीं मौत के बाद भी अमूल्य है। मृतदेह युवा मेडिकल छात्र-छात्राओं के शोध के काम आती है। मौत के बाद उनका शरीर किसी के काम आ सकता है इस बात को ध्यान में रखते हुए एच-210, कृष्णा ग्रीन छटीकरा रोड, वृंदावन बांगर निवासी कुसुमलता (59) ने के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पहुंच कर देहदान का संकल्प पत्र भरा तथा उसे के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका को सौंपा।
देहदान का संकल्प लेने वाली कुसुमलता का कहना है कि मरने के बाद इंसान की देह तो मिट्टी हो जाती है। यदि यह मिट्टी भी किसी काम आए, तो सच्ची समाजसेवा होगी। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने देहदान का संकल्प लेने वाली कुसुमलता की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कुसुमलता के देहदान के संकल्प को अतुलनीय-अनुकरणीय बताते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के लिए प्रत्येक मृतदेह अमूल्य है।
डीन डॉ. आर.के. अशोका का कहना है कि हमारे समाज में देहदान के बारे में जागरूकता का अभाव है। देहदान को प्रोत्साहन देने के लिए फिलहाल जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है ताकि मेडिकल छात्र-छात्राओं को शोध करने के लिए डेड बॉडी आसानी मिल सकें। उन्होंने कहा कि देहदान की कमी का सीधा असर चिकित्सा शिक्षा पर पड़ता है। देहदान से बेहतर डॉक्टर तैयार करने में मदद मिलेगी क्योंकि मेडिकल ऑपरेशन में जब भी कोई नई तकनीक आती है, तो उसे सीखने और प्रैक्टिकल कर देखने के लिए मानव बॉडी जरूरी होती है।
डॉ. अशोका का कहना है कि यदि कोई देहदान करना चाहता है तो उसे के.डी. मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष के नाम लिखित में आवेदन करना होगा। एनाटॉमी विभाग की ओर से दानवीर को दो पेज का फार्म निःशुल्क दिया जाता है तथा फार्म में देहदान करने वाले व्यक्ति का नाम, पता, उत्तराधिकारी का नाम तथा दो विटनेस का होना जरूरी है।
कोकाकोला कम्पनी पहुंचकर ली शीतल पेय निर्माण की जानकारी
राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने किया इण्डस्ट्रियल विजिट
मथुरा। विद्यार्थी जीवन में शैक्षिक भ्रमण का विशेष महत्व है। शैक्षिक भ्रमण से जो व्यावहारिक ज्ञान मिलता है वह स्थायी होता है। इससे छात्र-छात्राओं में समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास व भाईचारे की भावना प्रबल होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के बीबीए के छात्र-छात्राओं ने छाता स्थित कोकाकोला कम्पनी पहुंच कर वहां के अधिकारियों से शीतल पेय निर्माण की जानकारी हासिल की।
इण्डस्ट्रियल विजिट पर कोकाकोला कम्पनी पहुंचे छात्र-छात्राओं को पदाधिकारियों ने वहां के स्ट्रक्चर और साफ्ट ड्रिंक्स पेय प्रोडक्शन आदि के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। कम्पनी पदाधिकारियों ने वहां छात्र-छात्राओं को सम्पूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देने के साथ ही सॉफ्ट ड्रिंक्स पेय फैक्ट्री खोलने में प्रयोग में आने वाले संसाधनों पर भी प्रकाश डाला। कम्पनी के एचआर मैनेजर ने विद्यार्थियों को प्रोडक्शन यूनिट में उपलब्ध रॉ-मटीरियल और उत्पादन यूनिट के कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि व्यावहारिक ज्ञान के लिए शैक्षिक भ्रमण बहुत जरूरी है। शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं का व्यावहारिक और प्रायोगिक ज्ञान दोनों ही मजबूत और पुष्ट होते हैं। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी के करियर निर्माण में शैक्षिक भ्रमण का विशेष महत्व है। इस तरह के भ्रमण के दौरान विद्यार्थी खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं को गूढ़ बातों की जानकारी मिलने के साथ ही उनमें शिष्टाचार की भावना भी पैदा होती है।
निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने शैक्षिक भ्रमण में व्यक्तिगत रिकॉर्ड और अनुभव कार्यस्थल पर ही नोट करते रहना चाहिए। डॉ. सक्सेना ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं को जो वास्तविक ज्ञान प्राप्त होता है वह जीवन पर्यंत मानस में अंकित रहता है।
बरसाना – लाड़लीजी मंदिर में स्कूटी लेकर घुसा युवक
बरसाना। रविवार को बरसाना के लाड़लीजी मंदिर में स्कूटी लेकर घुसे युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों में मंदिर के अंदर स्कूटी को लेकर गए युवक के साथ पुलिस व मंदिर प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर यहां तक कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में मंदिर के बाहरी चौक में पैसे के बल पर हेलीकाप्टर तक उतरेगा। कोई कह रहा है कि मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी व सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बाद भी कैसे मंदिर के चौक में स्कूटी घुस गयी। कुछ लोग कह रहे हैं नियम कानून सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए है, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नहीं है, कुछ लोग मंदिर प्रबंधन के साथ पुलिस को कोसने में लगे हैं कि मंदिर के भीड़ वाले चौक में कैसे स्कूटी घुस गई।
बरसाना संध्या आरती के दौरान राधारानी मंदिर में हुआ फॉल्ट
लाइटों के तारों में हुए फॉल्ट से बड़ा हादसा होने से टला
बरसाना: राधारानी मंदिर परिसर में लगे रंग बिरंगी लाइट के तारों में फॉल्ट आने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइट लगाने को लेकर पूर्व अध्यक्ष ने विरोध किया।
ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर में पुरषोत्तम मास के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। शनिवार को मंदिर परिसर में फूल बंगला व छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। मंदिर परिसर में जगह जगह स्टैंड लगाकर रंग बिरंगी लाइट लगाई गई। वहीं लाइटों के लिए मंदिर परिसर में मोटे तारों का जाल बिछाया गया। संध्या आरती के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। इसी दौरान आचनक बिजली के तारों में फॉल्ट हो गया। तारों में फॉल्ट होने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नही हुआ। तीन दिन पूर्व राधारानी मंदिर की एक गुम्बद भी आचनक गिर पड़ी। जिसके चलते श्रद्धालु बाल बाल बचे। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में फूल बंगला व छप्पन भोग लगे, लेकिन रंग बिरंगी लाइट न लगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि आगे से मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटों पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षा गार्ड मंदिर परिसर में तैनात है।
आईफ्लू पीड़ितों को मिला निःशुल्क जांच-उपचार का फायदा
पार्षद वैभव अग्रवाल के आग्रह पर वृंदावन पहुंचे के.डी. हॉस्पिटल के चिकित्सक
मथुरा। बारिश और बाढ़ से वृन्दावन को बेशक निजात मिल गई हो लेकिन यहां के लोग फिलहाल आईफ्लू और अन्य संक्रामक बीमारियों से परेशान हैं। रविवार को वृन्दावन परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के नेत्र चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार अभियान चलाकर आईफ्लू पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया गया।
बारिश के चलते इस समय हर क्षेत्र संक्रामक बीमारियों की गिरफ्त में है। यमुना में आई बाढ़ कम होने के बाद वृन्दावन परिक्रमा मार्ग क्षेत्र फिलहाल आईफ्लू की चपेट में आ गया है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्षद वैभव अग्रवाल ने के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन को पत्र लिखकर आईफ्लू पीड़ितों के उपचार का आग्रह किया। पार्षद अग्रवाल के जनहितैषी प्रयासों को देखते हुए समाजसेवी और आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने तत्काल नेत्र चिकित्सकों और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल की पहल और निर्देश पर रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. अनुराग प्रकाश तथा डॉ. आकाश ने परिक्रमा मार्ग क्षेत्र सहित वृन्दावन के अन्य क्षेत्रों में जा-जाकर आईफ्लू पीड़ितों की जांच और उपचार किया। चिकित्सकों ने आईफ्लू पीड़ितों को आईड्रॉप्स और दवाएं भी वितरित कीं।
नेत्र चिकित्सकों ने लोगों को आईफ्लू से बचने के लिए आंखों को गुनगुने पानी से धोने, आंखों और चेहरे को साफ सूती कपड़े से पोछने, मोबाइल फोन और टीवी का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी। डॉ. अनुराग प्रकाश ने कहा कि यदि किसी को भी आंखों में जलन या फिर कोई और दिक्कत हो तो वह सबसे पहले डॉक्टरों से सम्पर्क करे क्योंकि संक्रमण फैलने पर उपचार कराना आवश्यक है। यदि हम इसमें लापरवाही बरतेंगे तो दूसरे लोग भी संक्रमित होंगे।
छात्र-छात्राओं ने लिया यातायात नियमों के पालन का संकल्प
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
मथुरा। शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं एआरटीओ मथुरा नीलम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा उपायों के साथ ही यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सड़क सुरक्षा उपायों पर अमल कर स्वयं तथा दूसरे का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं।
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि नीलम ने बताया कि मानव जीवन अनमोल है और भाग्य से मिलता है। इस जीवन को देश और मानव के काम में आना चाहिए। हमारी छोटी सी लापरवाही जहां किसी की जान ले सकती है वहीं सावधानी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक लाइट तथा विभिन्न ट्रैफिक चिह्नों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि से यातायात से जुड़े कई प्रश्न पूछे जिनके उन्होंने उत्तर दिए।
अंत में एआरटीओ नीलम ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दोहराया कि वे सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करते हुए दूसरे लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रसिक सरन तथा वदान्या बंसल ने किया। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने मुख्य अतिथि का आभार माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने उत्तरदायित्वों को समझकर यातायात नियमों का पालन जरूर करें। सड़क पर चलते समय अपने तथा अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को भी समझें। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ऐसे कार्यक्रमों का विशेष महत्व है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने यातायात नियमों की जो जानकारी हासिल की है, उसका पालन भी सभी को करना जरूरी है।
पीली कोठी तिराहे का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा सेल्फी प्वाइंट
पीली कोठी तिराहे पर सौंदर्यीकरण कार्य से पहले भूमि पूजन करती नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह एवं अन्य
बरसाना । राधारानी की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को यहां की सुनहरी यादें साथ ले जाने के लिए फोटो कराने के लिए सेल्फी प्वाइंट पीली कोठी तिराहे पर बनाया जायेगा। कार्य की शुरुआत के पहले भूमि पूजन का कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शुक्रवार को पीली कोठी तिराहे के सौंदर्यीकरण कार्य के शुभारंभ से पूर्व पंडित वेद प्रकाश गौड़ द्वारा पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी ने बताया कि तिराहे पर एक गोल सर्किल बनाया जायेगा। जिस पर भक्तों को आशीर्वाद देने की मुद्रा में कमल के पुष्प पर विराजित राधारानी का भव्य स्वरूप प्रदर्शित होगा। सर्किल को रंग बिरंगी एलईडी लाइटों से सजाया जाएगा। कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराया जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, सभासद प्रतिनिधि कन्हैया ठाकुर, सभासद चंद्रशेखर, सभासद प्रतिनिधि राकेश डीलर, श्रीराम, विष्णु, राधाचरण, गौरव, रवि शर्मा, ठेकेदार महेश गौड़, गोविंद मुनीम और पंडित वेद प्रकाश गौड़ आदि मौजूद रहे।
जीएलए विश्वविद्यालय में एचडीएफसी बैंक की स्मार्ट लाॅबी शुरू
जीएलए में मथुरा जिले की पहली स्मार्ट बैंकिंग लाॅबी का जीएलए के कुलाधिपति ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा परिसर में एचडीएफसी बैंक की जिले की पहली स्मार्ट बैंकिंग लॉबी का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जीएलए विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और फैकल्टी की सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी स्मार्ट बैंकिंग लॉबी का शुभारंभ किया है। जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने फीता काटकर किया। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह एवं एचडीएफसी बैंक की सर्किल हेड अंजू सूद एवं जिला प्रमुख गिर्राज अग्रवाल ने शुभारम्भ के अवसर पर दीप प्रज्जवलित किया।
इस अवसर पर कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बैंक प्रबंधन को शुभकामनायें देते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा खोली गयी स्मार्ट लाॅबी से निश्चित ही हजारों छात्र और फैकल्टी को फायदा होगा। अब किसी को भी विश्वविद्यालय कैंपस से एचडीएफसी बैंक की पासबुक प्रिंट से लेकर निकासी और जमा कार्य हेतु बाहर नहीं जाना पडे़गा। सभी अन्य कार्य भी स्मार्ट लाॅबी के माध्यम से होंगे।

इस अवसर पर सर्किल हेड अंजू सूद ने बैंक की स्मार्ट लाॅबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय जैसे ग्रीन कैंपस में खुला स्मार्ट बैंकिंग लॉबी में बैंकिंग और गैर बैंकिंग की सुविधाएं छात्रों और स्टाफ को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ स्टूडेंट्स और फैकल्टी के लिए जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस खाते में सबसे बड़ी बात यह होगी कि खाताधारक को 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा और लॉकर को छोड़कर बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि हमारा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश का सबसे बड़ा बैंक है और इस तरह की उत्तर प्रदेश के अंदर हमारी कई स्मार्ट बैंकिंग लॉबी चल रही हैं। मथुरा जिले में यह हमारी पहली स्मार्ट बैंकिंग लाॅबी है जो जीएलए विश्वविद्यालय के ग्रीन कैंपस में शुरू हुई है, जिसका आमजन को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर एचडीएफसी के सर्किल हेड ऑपरेशंस संजय शर्मा, जिला प्रमुख ऑपरेशंस अनिल शर्मा, शाखा प्रबंधक मथुरा जितेन्द्र छावड़ा, शाखा प्रबंधक वृंदावन राजीव सारस्वत, शाखा प्रबंधक आईओसीएल पंकज चौहान, शाखा प्रबंधक महोली सौरभ भाटिया, रिलेशनशिप मैनेजर विपुल मेहरोत्रा एवं जीएलए में स्मार्ट बैंकिंग लाॅबी के मैनेजर रविशंकर शर्मा सहित अन्य बैंकिंग स्टाफ मौजूद रहा।

