Wednesday, May 8, 2024
Homeशिक्षा जगतशिक्षिकाओं को दिए हैप्पी क्लास रूम के टिप्स

शिक्षिकाओं को दिए हैप्पी क्लास रूम के टिप्स

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय हैप्पी क्लास रूम प्रशिक्षण शिविर

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सीओई नोएडा द्वारा सिम पर एक दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व ट्रेनर आलोक एडवर्ड प्रिसिपल डीपीएस आगरा व शालिनी एडवर्ड प्रिसिपल एडीफाई वर्ल्ड स्कूल एटा ने शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को विभिन्न क्रियाकलापों से प्रशिक्षित किया। उन्होंने हैण्ड आउट के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी से अपने विषय को समझाने का प्रयास किया क्लासरूम और स्टाफरूम में आने वाली समस्याओं को सुलझाने का तरीका बताया। वीडियो के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया।
मथुरा एवं वृन्दावन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 42 प्रशिक्षुओं ने शिविर में सहभागिता की व कक्षा को प्रभावी व हैप्पी बनाने का प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम का संचालन महुआ सरकार, हेमन्त शर्मा, मृत्युजय पाठक ने किया।
प्रबंध समिति से पद्मनाम गोस्वामी, बॉकविहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता एवं प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments