Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 686

‘कोरोना’ माता का मंदिर हुआ जमींदोज, प्रशासन का चला बुलडोजर

0


प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के जूही शुक्लपुर गांव में कोरोना के खौफ के चलते ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से चंदा जुटाकर कोरोना माता का मंदिर बनवा दिया। इसकी जानकारी प्रशासन को होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मामला अंधविश्वास जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गिराने का फैसला किया। सांगीपुर पुलिस शुक्रवार की रात जेसीबी से कोरोना माता की मूर्ति व मंदिर समेत बोर्ड जमींदोज कर दिया और मंदिर का मलवा प्रशासन ने गांव से 5 किलोमीटर दूर फेंकवा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिे किया।

शुकुलपुर जूही गांव में कोरोना वायरस से तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों में भय व दहशत फैल गई। इस पर गांव के लोकेश श्रीवास्तव ने कोरोना माता का सात जून को मंदिर बनवाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने मूर्ति आर्डर कर बनवाई और उसे गांव के एक चबूतरे के पास नीम के पेड़ के बगल स्थापित कर दिया।

आश्चर्य की बात तो यह है अंधविश्वास में तैयार इस मंदिर में ग्रामीणों समेत दूर-दराज से लोग भी पहुंच रहे है। यहां लोग कोरोना माता की पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीण अगरबत्ती जलाकर और प्रसाद चढ़ाकर कोरोना माता की पूजा करते हुए जल भी चढ़ाते हैं। कोरोना माता की प्रतिमा मास्क लगाए, हाथ धुलते हुए, कोरोना से दूर रहने का संदेश भी दे रही है। ग्रामीण राधे वर्मा का दावा है कि कोरोना माता की पूजा करने से हमारे गांव में कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा।

फिल्म निर्माता आयशा सुल्तान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, कहा- लक्षद्वीप के लिए जारी रहेगा संघर्ष

0

कवरत्ती। लक्षद्वीप प्रशासक की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर पुलिस ने जानीमानी फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद आयशा ने कहा है कि वह लक्षद्वीप के लिए संघर्ष जारी रखेंगी। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए 20 जून को बुलाया है। लक्षद्वीप बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल खादर की शिकायत पर आयशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह) और 153 बी (अभद्र भाषा) के तहत केस दर्ज हुआ है।

आयशा सुल्तान ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैं उस जमीन के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी, जहां मैं पैदा हुई। हम किसी से नहीं डरत। लक्षद्वीप के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा और अब मेरी आवाज और तेज होने वाली है। उन्होंने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। लेकिन जीत सच्चाई की ही होगी।’

आयशा सुल्ताना लक्षद्वीप के चेटियाथ द्वीप की रहने वाली हैं। उन्होंने कई मलयालम फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सुल्ताना ने टीवी परिचर्चा के दौरान केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोविड-19 के फैलने को लेकर झूठी खबर फैलाई। लक्षद्वीप में प्रशासन द्वारा कुछ सुधारवादी कदम उठाए जाने के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है।

“सत्ता में बैठे लोगों की आलोचना करना हर नागरिक का अधिकार”

लक्षद्वीप पुलिस द्वारा आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि लोकतंत्र में सत्ता में बैठे लोगों की आलोचना की करना हर नागरिक का अधिकार है। ‘आलोचना बर्दाश्त न करने वाले नेताओं’ को पुरातन कानून के पीछे छिपना बंद करना चाहिए।

महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर पर अकेला था 12 साल का बेटा

0

सुनील सिंह
मथुरा।
जमुनापार थाना क्षेत्र के तिवारी पुरम स्थित एक घर में विवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उस समय घर में सिर्फ 12 वर्ष का बेटा मौजूद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल शुरु कर दी है।


जानकारी के मुताबिक यमुना पार क्षेत्र के तिवारी पुरम में एक 38 वर्षीय महिला संजना लालवानी ने घर के अंदर ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के समय घर में सिर्फ महिला का 12 साल का बेटा रोहित मौजूद था। बेटे ने अपने पिता आशीष लालवानी ने घटना की जानकारी दी।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गई। पति आशीष लालवानी के बताया की घर में किसी तरह का कोई क्लेश नहीं था फिर घटना की क्या वजह रही कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।


वहीं यमुना पार थाना प्रभारी महिला के आत्महत्या का कोई कारण पता नहीं चल सका है। इस संबंध में महिला के माता-पिता, पति से भी बात की गई। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है।

पूर्व बसपा एमएलसी रामू द्विवेदी समेत 4 गिरफ्तार, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

0

लखनऊ। यूपी में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी समेत उसके 3 साथियों को पुलिस ने लखनऊ के धेनुमती अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है। देवरिया पुलिस द्वारा वर्ष 2012 में रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार देवरिया के रामपुर कारखाना थाने में रामू को रखा गया है। गिरफ्तारी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है।

शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में रामू द्विवेदी गिरफ्तारी हुई है। संजय केडिया की तहरीर पर रामू द्विवेदी पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। कोतवाली पुलिस ने पूर्व एमएलसी संजीव द्विवेदी उर्फ रामू, विशाल राव चंदेल, संजय चौरसिया सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास और रंगदारी का केस दर्ज किया था। कारोबारी संजय केडिया और निकुंज अग्रवाल से पुलिस ने नई तहरीर देकर पूर्व एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसपी को पत्र भेज कर रामू पर दर्ज मुकदमे, जुड़े लोग और संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। जबकि दूसरी तरफ डीसीआरबी से भी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।


टॉप माफियाओं की सूची में नाम

यूपी के टॉप 33 माफियाओं की सूची में देवरिया जिला निवासी संजीव उर्फ रामू का नाम भी शामिल है। इसके गिरोह में 12 सदस्य चिह्नित किए गए हैं जिनमें से दो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है। चौरीचौरा थाने के हिस्ट्रीशीटर रामू पर लखनऊ में 1996 से 98 के बीच हत्या के तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया में उन पर रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था की सख्ती के बाद पुलिस ने इन माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों को नकेल डालने की कार्रवाई तेज कर दी है।

ग्राहकों को झटका! आईडीबीआई बैंक में 1 जुलाई से कैश जमा करने पर लगेगा चार्ज, चेक बुक के भी बदलेंगे नियम

0

नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रही है। बैंक के इस कदम से ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है। इतना नहीं बैंक की सेवा लेने के लिए अब जेब भी ज्यादा ढीली करनी होगी। शुक्रवार को चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है। ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपये का भुगतान करना होगा। संशोधित शुल्क अगले महीने से लागू होगा।


अभी तक बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पेज की चेक बुक निशुल्क होती रही है। उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक देता है। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहक को पांच रुपये का भुगतान करना होता था। बैंक ने एक नोटिस में कहा कि संशोधित शुल्क एक जुलाई, 2021 से लागू हो जायेगा। हालांकि, ‘सबका सेविंग अकाउंट’ के तहत आने वाले ग्राहकों पर नई व्यवस्था लागू नहीं होगी और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे।

जानते हैं 1 जुलाई से बदलने वाले नियमों के बारे मे

  • आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक ही निशुल्क मिलेंगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को पांच रुपए का भुगतान करना होगा।
  • इसके अलावा बैंक ने कैश जमा (होम और नॉन होम) के लिए फ्री सुविधा को अद्र्धशहरी और ग्रामीण शाखाओं में मौजूदा 7 और 10 से घटाकर क्रमश: 5 5 कर दिया है।
  • इसी प्रकार सुपर बचत जमा खातों में भी अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश 10 और 12 से कम करके प्रत्येक के लिये आठ कर दिया है। बैंक ने और भी कुछ सेवाओं में बदलाव किया है।

कहीं भारी न पड़ जाए आस्था: राधाकुंड में शिष्यों को झूठा प्रसाद खिलाने वाले बाबा का वीडियो वायरल

0

कमल यदुवंशी
गोवर्धन।
राधाकुंड में एक साधुवेशधारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि लोगों के बीच चर्चाओं में हैं। बाबा अपने शिष्यों को मुंह से लगाई खिचड़ी का प्रसाद बांट रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच ऐसी लापरवाही भक्तों को भारी पड़ सकती है।

श्रीधाम राधाकुंड में बाबा प्राण कृष्ण दास महाराज जोकि श्रीधाम राधाकुंड में बेला वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। राधाकुंड के साथ-साथ देशभर में इनके हजारों अनुयायी बताए जा रहे हैं। बाबा के शिष्य केवल बाबा की सेवा और उनके कहे अनुसार कार्य करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। बाबा प्राणकृष्ण दास अपने शिष्यों को अपने मुंह से लगाकर खिचड़ी प्रसाद शिष्यों को वितरण किए जाने वाले खिचड़ी में मिलाते हुए देखे जा रहे है।

बताया जा रहा है कि एक बाबा का झूठा प्रसाद भक्तों में बांटने के इस कार्य को परंपरा बताया जा रहा है । इतना नहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। बाबा प्राण कृष्ण दास द्वारा जो प्रसाद शिष्यों में बांटा जाता है। उसे पहले बाबा द्वारा झूठा कर किनका का मात्र प्रसाद में मिलाने के बाद प्रसाद शिष्यों के बीच वितरण किया जाता है।

भक्तों के बीच बांट रहे प्रसाद

राधाकुंड में बाबा प्राण कृष्ण दास के शिष्य बाबा के साथ हरिनाम संकीर्तन और बाबा के आश्रम में बनाया गया प्रसाद ग्रहण कर भक्तों के बीच वितरण करते हैं। बाबा प्राण कृष्ण दास के शिष्यों से बात करने पर उन्होंने बताया बाबा उनकी आस्था एवं राधारानी की भक्ति प्राप्त कराने की दिशा की ओर हमें ले जाते हैं। बाबा प्राण कृष्ण दास को वे ईश्वर के समान सम्मान देते हैं। बाबा प्राण कृष्ण दास उनके गुरु हैं। इनकी सेवा और सम्मान करना हमारा उद्देश्य है।

बाबा की साधना से सत्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है और उनकी प्रेरणा से ही हम धर्म का प्रचार करने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं। बाबा प्राण कृष्ण दास के आश्रम में रहने वाले शिष्य सभी समुदाय के है।

मथुरा में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,जानिए अब तक की स्थिति

0

  1. 18 male Rural CHADGANV
  2. 33 male Urban 295 sant colony prikrma marg sakshi mahraj ke pass Vrindavan
  3. 86 male Urban Nayati hospital, Nayati hospital MATHURA
  4. 40 female Urban 00 MILITARY HOSPITAL
  5. 3 male Urban 00 MH MATHURA

मथुरा में अब तक कोरोना की पूर्ण स्थिति

  • कुल पॉजिटिव – 20190 (2 डुप्लीकेट )
  • ठीक हुए मरीज – 19701 (16)
  • मृत्यु – 339
  • एक्टिव केस – 150

आज का राशिफल: 12 जून 2021, शनिवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन सामान्य रहेगा ।संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे। पारिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। और आप उसमें कामयाब भी रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
कार्यक्षेत्र में आज कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है। परंतु कार्य संपन्न होने में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य बनाकर रखना ज्यादा उचित रहेगा। युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को इस कंपटीशन के माहौल में अत्यधिक मेहनत की जरूरत है।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अगर आप राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो यह संपर्क आपके लिए कुछ अच्छे अवसर प्रदान करने वाले हैं। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाकर रखें। प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम भी आज हल हो सकता है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कार्य क्षेत्र में इस समय सूझबूझ व समझदारी से आप किसी भी परेशानी को आसानी से हल कर पाएंगे। कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा तथा वे लोग कार्यों को मन लगाकर करेंगे। आय के स्रोतों में भी इजाफा होगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। वर्तमान समय में जैसा चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अनजान लोगों के साथ किसी भी तरह का बिजनेस करते समय पूरी तरह चौकन्ना रहें। क्योंकि इस तरह की लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। धन प्राप्ति के योग हैं। सामाजिक सम्मान मिलैगा। घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाओं पर कार्य करते समय वास्तुविद की सलाह अवश्य लें। इससे आपके घर में सकारात्मकता आएगी। साथ ही प्रत्येक कार्य को करने से पहले बजट का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। ऑर्डर को समय पर पूरा करने से मार्केट में आपकी साख बनेगी। इस समय प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत से काम लेना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस समय व्यवसाय में आपके पक्ष में कुछ महत्वपूर्ण स्थितियां बन रही हैं, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। धीमी गति से चल रहे काम में अब सुधार आएगा। ऑफिस मे सहकर्मी ईष्र्या तथा जलन की भावना से आपके कार्यों में कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पिछले कुछ समय से चल रही विपरीत परिस्थितियों में आज अचानक ही किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी, जिससे आप अपनी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे। इस समय किसी भी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की अवहेलना ना करके उस पर गंभीरता से विचार करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में उत्पादन क्षमता में सुधार आना शुरू होगा। आर्थिक स्थितियां भी बेहतर होंगी। इस समय मार्केट से संबंधित कार्यों को निपटाने की कोशिश करें। तथा अपनी पुरानी पार्टियों के साथ भी पुन: संपर्क स्थापित करने से फायदा हो सकता है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । धार्मिक कार्यक्रम बनेंगे । धन धान्य से सम्पन्न होंगे। जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप काफी समय से प्रयासरत थे, आज उसके उचित परिणाम हासिल करने का समय आ गया है। इसलिए प्रयासरत रहें और आशावादी बने रहें। परंतु अपनी दिनचर्या में अत्यधिक अनुशासन और मेहनत की आवश्यकता है।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आप आनंद से बितायेंगे। किसी मनोकामना अथवा बनाई योजना में सफलता मिलने की ख़ुशी दिन भर रहेगी। सेहत थोड़ी असामान्य रह सकती है स्वसन क्रिया सम्बंधित परेशानी बनेगी। कार्य क्षेत्र से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे। यात्रा पर जाने का विचार होगा जिसमे थकान भी रहेगी परन्तु उत्साह के आगे अनुभव नहीं होगी। आस पड़ोसियों से ईष्र्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे। आप किसी से भी मदद लेने में सफल रहेंगे परन्तु किसी की मदद करने में आनाकानी कर सकते है। परिजन आपकी बात मानेंगे।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 12 जून 2021, शनिवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को ज्येष्ठ सुदी द्वितीया 20:19 तक पश्चात् तृतीया शुरु, त्रिपुष्कर योग 16:57 से 20:18 तक , वेदारम्भ में अनध्याय , हिजरी जिल्काद 11वाँ माह शुरु ( मुस्लिम ) , श्री सी. नारायण रेड्डी (ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित) स्मृति दिवस , विश्व बाल श्रम निषेध दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वितीया-20:19 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- आद्र्रा-16:57 तक
  • पश्चात- पुनर्वसु
  • करण- बालव-07:28 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- गण्ड-09:11 तक
  • पश्चात- वृद्धि
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:19
  • चन्द्रोदय- 06:37
  • चन्द्रराशि- मिथुन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:48
  • राहुकाल- 08:51 से 10:36
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को ज्येष्ठ सुदी तृतीया 21:42 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , सायान्हव्यापिनी तृतीया में रम्भा व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवि योग / राजयोग 19:01 से , रवि पुष्यामृत योग 19:01 से सूर्योदय तक , महापात 27:10 से , वीर श्री महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया जयन्ती ( 481वीं , ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) , महाराज श्री छत्रसाल जयन्ती ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ) , श्री ई० एम० एस० नंबूदरीपाद जयन्ती (कन्फर्म नहीं ) , मेजर मनोज तलवार शहीदी दिवस व अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म ( रंगहीनता ) जागरूकता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

मथुरा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0

  1. 35 male Rural NAGLA HARGOVIND, KHIRARI
  2. 33 male Rural MATHURA
  3. 22 female Rural PALSO

मथुरा में लिए गए इतने कोरोना सैंपल

Negative Antigen 2517
Negative RT-PCR 1658
Negative TrueNat 22
Positive Antigen 1
Positive RT-PCR 1
Positive TrueNat 4
Repeat sampling required 34
TrueNat confirmatory required 4

Grand Total 4241

  • FOLLOW-UP POSITIVE -03
    NEW CASE -03