लखनऊ। पिछले कई दिनों मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। लखनऊ, कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम गुरुवार से ही बदला-बदला नजर आ रहा है। शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है। रविवार से प्रदेश के मथुरा, हाथरस, अलीगढ सहित कई जिलों में बारिश, तेज आंधी आने के आसार है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनसीआर और राजस्थान, मध्य प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इन इलाकों के 10 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान लगाया गया है। कई जिलों में तो गुरुवार को भी बारिश दर्ज की गई है।
मथुरा सहित इन 6 जिलों में मौसम बदलने की संभावना
ताजा अनुमान के मुताबिक मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस में दोपहर बाद तक मौसम तेजी से पलट जाएगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के चलने का अंदेशा जाहिर किया है। साथ ही साथ तेज बिजली चमकने और बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों को अलर्ट भेज दिया है।
आगरा से लेकर कानपुर तक आंधी-बारिश का अनुमान
इसके अलावा आगरा, जालौन, झांसी, कानपुर नगर और देहात और हमीरपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान लगाया गया है। कच्चे मकानों के धराशायी होने का भी अंदेशा जाहिर किया गया है, लेकिन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम के बदलने का अंदेशा है।
रुहेलखंड, तराई और पूर्वांचल को छोड़ बाकी जगह अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रूहेलखंड, तराई और पूर्वांचल के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाज़ीपुर में भी बारिश का अनुमान है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण देखने को मिल रहा है। शनिवार की दोपहर तक मौसम साफ हो जाने का अनुमान है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने जिस्मफरोशी के एक अन्तर्राज्यीय चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में असम के रहने वाले पति-पत्नी समेत पांच को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के कब्ज़े से असम की रहने वाली दो नाबालिग लड़िकयों को मुक्त कराया है।
एडीसीपी ईस्ट क़ासिम आब्दी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गोमतीनगर इलाके में प्रदेश से बाहर की नाबालिग लड़िकयों के देह व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर गुरुवार को विपुलखंड के सहारा ब्रिज के नीचे से कुछ लोगों को संदिग्ध देखकर हिरासत में लिया गया। सख़्ती से पूछताछ के बाद पता चला कि संदिग्धों में असम का फैजुद्दीन और उसकी पत्नी हैं, जो वहां से दो नाबालिग लड़कियों को लेकर आए थे। इन्हें लखनऊ के गाजीपुर में रहने वाली कंचन आंटी को देना था लेकिन डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने कंचन और उसके साथी सनी गुप्ता, राहुल गौतम को भी दबोच लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के कब्ज़े से छुड़ाई गई दोनों नाबालिग लड़कियां असम के कामरूप जिले की रहने वाली हैं। इन लड़कियों को काम दिलाने के बहाने फैजुद्दीन और उसकी पत्नी नई दिल्ली, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में लाते थे और अलग-अलग गिरोहों को बेच देते थे। ये गिरोह इन बच्चियों से जिस्मफरोशी कराते थे। कामरूप और असम के कुछ पिछड़े जिलों से ये गिरोह गरीब नाबालिग लड़कियों को लाता था और जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देता था. आरोपियों से पूछताछ में साफ हुआ कि कई गिरोह जिस्मफरोशी के लिए नाबालिग लड़कियों की डिमांड करते हैं।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) इस समय उचित ग्रह स्थिति तथा आपका सकारात्मक रवैया आपके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां उत्पन्न कर रहे हैं। इस समय का भरपूर सदुपयोग करें। रिश्तेदारों तथा संबंधियों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे। जीवनसाथी की किसी विशेष इच्छा को पूर्ण करके खुद खुशी का अनुभव करोगे । भविष्य संबंधी महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनेगी।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आपकी कार्यशैली तथा योजना आपके व्यवसाय को और अधिक गति प्रदान करेगी। अगर किसी के साथ व्यवसाय में साझेदारी करने की बात चल रही है तो उस पर तुरंत अमल करें। यह साझेदारी फायदेमंद रहेगी। सामाजिक दायरा और बढेगा तथा मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऑफिस के कार्यों को सावधानी से करें।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। राजनैतिक संपर्क आपके लिए कुछ शुभ अवसर भी प्रदान करेंगे। नए वाहन के खरीदने से संबंधित योजना बनेगी। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक समस्या हल हो जाएगी। धार्मिक विचारों से मन शुद्ध होगा व मानसिक संतुष्टि मिलेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) व्यवसायिक कार्यों में आपकी सूझबूझ तथा गतिविधियां बहुत ही फायदेमंद साबित होंगी। कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना विवाद समाप्त होने से राहत मिलेगी तथा काम पुन: अपनी गति से शुरू हो जाएगा। ऑफिस में अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। लाभ निश्चित है।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करेंगे। इससे आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी तथा एक नई ऊर्जा का प्रवाह अपने अंदर महसूस करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा व बहुत खुशी का अनुभव करेंगे।फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन अति उत्तम है।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। सामाजिक दायरा लाभकारी सिद्ध होगा। धार्मिक कर्म का सकारात्मक फल मिलेगा। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य को करने से बचें। मित्र मण्डली आपके साथ है। किसी अजनबी के साथ कोई भी डील फाइनल करते समय पेपरवर्क में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज कुछ महत्वपूर्ण तथा उच्च पद पर आसीन व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत होगा। इससे आपके भी मान सम्मान में वृद्धि होगी तथा नई उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता भी बनेगा। इस समय विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के समक्ष हथियार डाल देंगे। मानसिक शांति में धार्मिक विचार सहायक होंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) अपने कारोबार में बदलाव संबंधी जो नीतियां आपने बनाई हैं उन पर जल्दी ही अमल करें। यह बदलाव आपके लिए शुभ अवसर प्रदान करेगा। ऑफिस में आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण कार्यभार आ सकता है। पारिवारिक सहयोग से लक्ष्य प्राप्ति हो जाएगी।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपका दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम वाला रहेगा। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं को कार्य रूप देते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें तो और अधिक उचित रहेगा। बुजुर्गो का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रखने के लिए बजट बनाकर चलना अति आवश्यक है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज व्यवसाय में बहुत अधिक व्यस्तता बनी रहेगी। इस समय कार्य प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने से परिस्थितियां अनुकूल होंगी। कर्मचारियों के साथ भी आपके अच्छे संबंध व्यवसाय में तरक्की के शुभ अवसर प्रदान करेंगे। परंतु नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का नकारात्मक रवैया परेशान कर सकता है। सकारात्मक सोच और आपकी मेहनत रंग अवश्य लाएगी।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) कोर्ट केस अथवा प्रॉपर्टी से संबंधित किसी रुके हुए काम का फैसला आपके हक में हो सकता है। जिससे आपको चल रहे बहुत अधिक मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। रिश्तेदार के किसी विवाद पूर्ण मामले में आपकी उपस्थिति निर्णायक रहेगी। आपकी बुद्धिमानी व सूझबूझ की तारीफ भी होगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। खुद के लिए समय अवश्य निकालें।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपका दिन मेहनत वाला रहेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। सकारात्मक सोच रखें। बेहतर होगा कि सभी काम अपनी निगरानी और देखरेख में ही करवाएं। ऑफिस का माहौल भी कुछ अस्त-व्यस्त सा रह सकता है फिर भी परिणाम सकारात्मक ही रहेंगे व मानसिक संतुष्टि मिलेगी। स्वास्थ्य बेहतर होगा।
आज शुक्रवार को ज्येष्ठ सुदी प्रतिपदा 18:32 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , ज्येष्ठ मास शुक्लपक्ष आरम्भ , भावुका करिदिन , करवीर व्रत , दस दिनात्मक गंगा दशहरा व्रत आरम्भ , गंगा स्तौत्र का नित्य वृद्धि क्रम से पाठ , श्री गंगा दशाश्वमेघ स्नान प्रारम्भ , चन्द्रदर्शन , उत्तर शृङ्गोन्नति , श्री रामप्रसाद बिस्मिल जयन्ती , श्री लालडेंगा जयन्ती , श्री लालूप्रसाद यादव जन्म दिवस , श्री घनश्याम दास बिडला स्मृति दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- शुक्लपक्ष
तिथि- प्रतिपदा-18:32 तक
पश्चात्- द्वितीया
नक्षत्र- मृगशिरा-14:30 तक
पश्चात्- आद्र्रा
करण- किन्स्तुघ्ना-05:30 तक
पश्चात्- बव.
योग- शूल-08:36 तक
पश्चात्- गण्ड
सूर्योदय- 05:22
सूर्यास्त- 19:18
चन्द्रोदय- 05:47
चन्द्रराशि- मिथुन-दिनरात
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11:52 से 12:48
राहुकाल- 10;36 से 12:20
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- पश्चिम
कल शनिवार को ज्येष्ठ सुदी द्वितीया 20:19 तक पश्चात् तृतीया शुरु , त्रिपुष्कर योग 16:57 से 20:18 तक , वेदारम्भ में अनध्याय , हिजरी जिल्काद 11वाँ माह शुरु ( मुस्लिम ) , श्री सी. नारायण रेड्डी (ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित) स्मृति दिवस , विश्व बाल श्रम निषेध दिवस।
यह भी संकेत दिया कि यह आंदोलन आगामी 2024 तक अनवरत चलता रहेगा
देवेंद्र रघुवंशी को सौंपी जिलाध्यक्ष भाकियू टिकैत-जनपद मथुरा की कमान
गाजीपुर। गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर हुई बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के निर्देशन में जनपद मथुरा के रिक्त चल रहे जिला अध्यक्ष पद पर देवेंद्र रघुवंशी निवासी सिहोरा को प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया, साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान को जनपद भरतपुर व आगरा मंडल का प्रभारी नियुक्त किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई विशेष वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि किसान आंदोलन अनवरत चलता रहेगा जब तक केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की जायज मांगों को नहीं मान लेती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब तक बिल वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं साथ ही यह भी संकेत दिया कि यह आंदोलन आगामी 2024 तक अनवरत चलता रहेगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठाकुर राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि आंदोलन में उत्तर प्रदेश की भी एक सराहनीय योगदान रहेगा उत्तर प्रदेश के हर जनपद से पदाधिकारी गण एवं हजारों की संख्या में किसान पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर के सहयोग करते रहेंगे।
वहां मौजूद मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र सिंह परिहार ने भी बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह जादौन के आदेशों का पालन करते हुए आगरा मंडल की भी एक सक्रिय सहभागिता पूर्ण दायित्व के साथ आंदोलन में भागेदारी अदा की जाएगी।
जिसके लिए आगरा मंडल कदम से कदम मिलाकर के आंदोलन में सहभागिता करेगा ।राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह जादौन का आशीर्वाद प्राप्त नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुवंशी को मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार व आगरा मंडल किसान यूनियन परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी, साथ ही जिला अध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुवंशी से उम्मीद भी की कि उनका हर कदम व प्रयास किसानों के हित के लिए होगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान, मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार, ललित शर्मा प्रवक्ता आगरा मंडल, जगदीश परिहार मण्डल कोषाध्यक्ष, रामकुमार चौधरी प्रचारमन्त्री आगरा मण्डल, गिर्राज सिंह परिहार मण्डल सलाहकार, देवेन्द्र सिंह परसौली पूर्व जिला मुख्य सचिव, चन्द्रभान प्रधान, भगवान सिंह, सोनवीर पचहरे, व फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष प्रेमअतुल मय टीम केसत्यवीर सिंह परिहार पूर्व तहसील अध्यक्ष महावन, विनोद कुमार, रोशन बाबा , जयबीर नेता जी, गजेन्द्र सिंह , अभिषेक परिहार आदि मौजूद रहे।
राघव शर्मा बरसाना। खेत से लकड़ी लेने को लेकर एक दिन पहले हुए विवाद में गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी को बतादें कि बुधवार को कमई गांव में नेमसिंह व उत्तम पक्ष में खेत में रखी लकड़ी को उठाने को लेकर विवाद मारपीट के बाद नेमसिंह गोली काण्ड हो गया। जिसमें उत्तम पक्ष के यादराम को गोली मार दी। जिसमे लखन ,पवन, कंजर के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने एक नामदर्ज कंजर पुत्र नेम सिंह को गांव से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
राघव शर्मा बरसाना। रहेड़ा गांव में गर्भवती विवाहिता की दहेज के लिए हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
महावन थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि थानांर्गत के गांव रहेड़ा में 10 मई को विवाहिता गर्भवती गीता का प्रसव के दौरान गलत तरीके से घर पर ही अपने क्लिनिक में इलाज करने व प्रसव के दौरान दहेज की मांग करने के बाद गर्भवती की मौत पर गीता के भाई ने थाना बरसाना में सास ससुर व पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखाया था। एक से फरार चल रहे ससुर गुलजारी लाल, सास पूरन देवी व पति शेरसिंह को बरसाना पुलिस ने पकड़ कर दहेज हत्या की धराओं में चालान कर दिया।
बल्देव। भारतीय किसान यूनियन ने राया ब्लॉक के गांव स्योहारा निवासी देवेन्द कुमार रघुवंशी को मथुरा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यूनियन ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से उम्मीद जताई है कि वह संगठन की रीति नीति पर चलकर किसान हित में संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे।
मथुरा और बल्देव क्षेत्र के किसान नेता दिल्ली बॉर्डर स्थित किसान आन्दोलन स्थल पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मिले। राकेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानून किसान हित में नहीं है। केन्द्र सरकार इन तीनों कोनूनों को वापस ले और देश के किसान की मांगों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि किसान हित में आन्दोलन जारी रहेगा।
मथुरा। शहर के ह्रदय स्थल होलीगेट से चंद कदमों की दूरी पर होली वाली गली में स्थित होलीकेश्वर महादेव मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मंदिर से राम लक्ष्मण और सीता की प्राचीन बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली गए। वहंीं मंदिर में रखी दानपात्र का ताला तोड़कर दानराशि एवं अलमारी से आभूषण चोरी कर ले गए। इस घटना के लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुरुवार सुबह सवेरे उस समय क्षेत्र में हलचल मच गई जब स्थानीय भक्त प्रतिदिन की तरह होलीकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर की बेशकीमती मूर्तियां, दानराशि और आभूषण चोरी हो गए। वहीं मंदिर का अन्य सामान अस्त व्यस्त मिला। कुछ ही समय में क्षेत्र के लोग मंदिर के आसपास जमा हो गए और रोष व्यक्त करने लगे। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के आसपास के घरो के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और छानबीन शुरु कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना की भांति मंदिर को समय से बंद किया गया था। लगभग रात्रि 2 बजे के आसपास चोरों ने मंदिर को निशाना बना डाला। जिसमें भगवान रामचंद्र जी की मूर्ति के अलावा अन्य सामान चोरी हो गया।
मथुरा। जिले में कोरोना की पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर जानलेवा साबित हुई है। पहली लहर की तुलना में इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मथुरा जिले में दो गुने लोगेें की मौतें हुई है। अब विशेषज्ञों का मानना है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए और घातक होगी। जिसकी तैयारी शासन और प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग करने लगा है।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। इसके बावजूद संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण से पहली लहर की तुलना में मथुरा वासियों के लिए संक्रमण ज्यादा जानलेवा साबित हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की लहर में 114 लोगों की जान गई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा दो सौ के पार हो गया है। 224 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गवाई हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी में अभी तक जनपद में 338 लोगों की जान गई है। इसके अलावा जिले के ऐसे कोरोना संक्रमित लोग जिनका इलाज अन्य पड़ौसी राज्यों और शहरों में हुआ है। उनका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। जिले में अभी तक 20,189 केस कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वर्तमान में अभी तक 166 कोरोना के एक्टिव केस है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि कोरोना की पहली लहर से ज्यादा घातक दूसरी लहर रही है। कोरोना महामारी की पहली लहर में 114 लोगों की जान गई थी। जबकि इसके सापेक्ष दूसरी लहर में 224 लोगों की मौत हुई है।