Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 688

छात्रवृत्ति घोटाला: आईटीआई कॉलेज से 4 लाख की हुई वसूली, 66 कॉलेजों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप

0

रवि यादव
मथुरा।
जिले के बड़े घोटालों में से एक छात्रवृत्ति घोटाले में जहां कई स्तर पर जांच रेंग रही है। वहीं करोड़ों के इस घोटाले में डिग्री कॉलेजोंं द्वारा हड़पी गई रकम वसूली की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। सूत्रों के अनुसार चार लाख रुपए एक आईटीआई कॉलेज से वसूल कर लिए गए हैं। जबकि अन्य 66 आईटीआई कॉलेजों को नोटिस जारी किए हैं। जिससे एक बार फिर छात्रवृत्ति घोटाले का जिन्न बोतल से बाहर निकल आया है। कॉलेजोंं में हड़कंप मचा है।

मथुरा के समाज कल्याण विभाग द्वारा शासन द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाली करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाला में समाज कल्याण अधिकारी और कई बाबू निलंबित होने के बाद विभागीय एवं पुलिस जांच जारी है। कछुआ गति से चल रही जांच के दौरान विभाग के अधिकारी और बाबूओें ने अब मीडिया से दूरी बना ली है। अधिकारी इस मामले में जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो करीब 4लाख रुपए की की रिकवरी आईटीआई कॉलेजों से हो चुकी है, बाकी को नोटिस जारी किया जा चुका है। घोटाले में शाामिल कॉलेजों को विभाग द्वारा भेज गए नोटिस प्राप्त करने के बाद यदि अपनी राशि शीघ्र जमा नहीं की गई तो ऐसे कॉलेजां के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें इससे पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी को दोषी मानते हुए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित किया जा चुका है, इसके साथ ही चार अन्य कार्यालय के बाबू भी निलंबित किए जा चुके हैं। ऐसे में अब अन्य अधिकारी अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं।

इस संबंध में वर्तमान समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता का कहना है कि शासन के निर्देश पर जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले, वैभव कृष्ण बने एसपी सुरक्षा मुख्यालय, देखें ट्रांसफर लिस्ट

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुलिस मुख्यालय से अटैच अफसरों को तैनाती दी गई है। इनमें आईपीएस वैभव कृष्ण को भी तैनाती दी गई है। वह एसपी (सुरक्षा मुख्यालय) पद पर भेजे गए हैं।


ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, विश्वजीत महापात्र डीजी (सिविल डिफेंस) बनाए गए हैं, वहीं सतीश माथुर को एडीजी (रूल्स मैनुअल्स) के तौर पर नियुक्ति मिली है। इनके अलावा डीआईजी स्थापना और कानून व्यवस्था का काम देख रहे धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी (ट्रैफिक यूपी) बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अलंकृता सिंह को एसपी 1090 की जिम्मेदारी दी गई है।

इनके अलावा वैभव कृष्ण को एसपी सुरक्षा मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है, वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अखिलेश चौरसिया 11वीं पीएसी सीतापुर के सेनानायक होंगे। इसी तरह सुनील सिंह 10वीं पीएसी बाराबंकी के सेनानायक, मोहम्मद इमरान बने एसपी रेलवे झांसी, एन रविंदर बने एडीजी विजिलेंस और सुनील गुप्ता डीआईजी सुरक्षा वाईटल इंस्टालेशन बनाए गए हैं।

ट्रांसफर लिस्ट

विश्वजीत महापात्रा- पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, यूपी, लखनऊ
सतीश चंद्र माथुर- पुलिस उप महानिदेशक, नियम एवं ग्रंथ, यूपी, लखनऊ
एन रविंदर- अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, लखनऊ

धर्मेंद्र यादव- पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात, लखनऊ
सुनील कुमार गुप्ता- पुलिस उप महानिरीक्षक, वाइटर इंस्टालेशन, सुरक्षा शाखा, लखनऊ
वैभव कृष्ण- पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण एवं सुरक्षा, लखनऊ
अलंकृता सिंह- पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा, लखनऊ
मोहम्मद इमरान- पुलिस अधीक्षक, रेलवे, झांसी
सुनील सिंह- सेनानायक, 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी
अखिलेश चौरसिया- सेनानायक- 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर

कोरोना महामारी से बेसहारा बच्चों को जल्द सहारा देखा प्रशासन, 10 बच्चे हुए चिह्नित

0

मथुरा। कोरोना महामारी के चलते जिले में बेसहारा हुए बच्चों को प्रशासन जल्द ही सहायता देने जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक ऐसे 10 बच्चों को चिह्नित कर लिया है। ऐसे बच्चों के सत्यापन का कार्य जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की बाल सेवा योजना के तहत इन बच्चों को आर्थिक मदद दी जाएगी। जिन बच्चों के सिर से मां और पिता का साया कोरोना ने छीन लिया है। उनकी रहने, खाने और शिक्षा का जिम्मा भी जिला प्रशासन द्वारा उठाया जाएगा।


महामारी के कारण कई बच्चों के माता-पिता, दोनों का निधन हो गया तो कई के माता-पिता में से एक ने दुनिया छोड़ दी। ऐसे बच्चों के भरण-पोषण को लेकर संकट खड़ा हो गया। शासन के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से पूरे जिले में सर्वे कराकर ऐसे बच्चों को चिन्हित् किया जा रहा है। अभी तक जो बच्चे चिन्हित हुए हैं, उनमें से कईयों के माता-पिता दोनों का निधन हो चुका है, तो कई ऐसे हैं जिनमें से कोई एक छोड़कर चला गया है। बाल सेवा योजना के तहत बच्चों की देखभाल के लिए हर माह चार हजार रूपये दिए जाएंगे। लड़ंकियों की शादी के लिए भी आर्थिक सहायता देने की योजना है। जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होगा, प्रशासन की ओर से उनके रहने, खाने व पढ़ने का इंतजाम किया जाएगा।

सत्यापन के बाद एक सप्ताह में सहायता

प्रदेश सरकार की ओर से घोषित योजना का लाभ बेसहारा बच्चों को देने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में दिशा निर्देश के बाद सत्यापन का कार्य शुरू हो चुका है। शहर क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, लेखपालों के माध्यम से बच्चों का सत्यापन कराने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी खंड विकास अधिकारियों एवं नगर क्षेत्रों में नगर पंचायत विकास अधिकारियों को सौंपी गई है।


जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी का कहना है कि कोरोना महामारी के करण बेसहारा हुए करीब 10 बच्चों को अभी तक चिन्हित किया गया है। जिले में सत्यापन का कार्य भी चल रहा है। सत्यापन के बाद जल्द बच्चों के लिए बाल सेवा योजना के तहत सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।

यहां दे सकते हैं अनाथों की सूचना-

चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर- 1098
महिला हेल्पलाइन नंबर- 181
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की हेल्पलाइन नंबर 011-23478250
जिला प्रोबेशन अधिकारी – 9450211971

कम्पनी के फाइनेंशियल परफारमेंस से आकर्षित होते हैं निवेशक


राजीव एकेडमी में हुए अतिथि व्याख्यान का छात्र-छात्राओं ने उठाया लाभ


मथुरा। किसी भी संगठन या कम्पनी की फाइनेंशियल स्थिति ही उसे उद्योग जगत में मजबूती प्रदान करती है। इसी मजबूती के बल पर मार्केट में उसका स्थान निर्धारित होता है। फाइनेंशियल परफारमेंस ही निवेशकों को आकर्षित करता है। लेकिन कारपोरेट जगत में प्रवेश करने वाले निवेशकों को उक्त परफारमेंस को पता करना होता है इसी फाइनेंशियल परफारमेंस एनालिसिस का पता करने के लिए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग द्वारा गुरुवार को आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।


अतिथि वक्ता आईएमएस गाजियाबाद के प्रो. (डॉ.) अजय कुमार पटेल ने छात्र-छात्राओं को सबसे पहले फाइनेंशियल परफारमेंस के अर्थ से अवगत कराया, उसके बाद विश्लेषण की विधि बताई। विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कम्पनी की परफारमेंस उसके फाइनेंशियल रिजल्ट द्वारा देखी जाती है। फाइनेंशियल परफारमेंस एनालिसिस करने के लिए बहुत सारे पैरामीटर्स और तकनीकों का उपयोग किया जा सकता है जिनमें कैशफ्लो स्टेटमेंट, फण्डाफ्लो स्टेटमेंट, रेशियो एनालिसिस, कॉमन साइज, कम्परेटिव एवं ट्रेण्ड एनालिसिस प्रमुख हैं।


प्रो. पटेल ने बताया कि फाइनेंशियल एनालिसिस के माध्यम से किसी भी कम्पनी की साल्वेन्सी तथा ऋण वापसी की क्षमता एवं लाभदायकता की स्थिति के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। आज के समय में निवेशक यदि किसी कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं, तो विभिन्न प्रकार की फाइनेंशियल वित्तीय तकनीकों के माध्यम से उस कम्पनी की वित्तीय स्थिति को आसानी से ज्ञात कर सकते हैं। इसके उपरान्त ही वे कम्पनी में निवेश की स्थिति पर अपनी रुचि दिखाते हैं। इन तकनीकों के माध्यम से किसी भी कम्पनी की पूर्व की स्थिति, वर्तमान स्थिति एवं उस कम्पनी के भविष्य की योजनाओं को समझा जा सकता है। इसके अतिरिक्त फण्डामेंटल एनालिसिस एवं टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से भी कम्पनी की स्थिति की पूर्ण जानकारी की जा सकती है।


संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार मानते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे विभिन्न व्याख्यानों से जो भी सीखते हैं, उस पर चिन्तन-मनन किया जाना भी जरूरी है।

भरी पंचायत में गोली चलाने के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

0


बल्देव। पुलिस ने झरौठा तिराहे से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा और कारतूस खोखा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों पर आरोप है कि जमीन के बंटवारे के दौरान झगड़ा करने के साथ ही मारपीट करने और जान से मारने की नियम से गोली चलाई।

बल्देव थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि झरौठा तिराहे से अजीत पुत्र गिर्राज सिंह एवं रुप सिंह पुत्र गिर्राज सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक दो दिन पहले आठ जून को पंचों के माध्यम से जमीन का बंटबारा हो रहा था कि तभी अच्छे बुरे खेतों को लेकर हरिशचन्द व देवेन्द्र पुत्रगण मुख्तार सिंह निवासी पत्थर पाटी भाग दघेटा से उसके परिवार के गिर्राज पुत्र सरनाम सिंह, रूप सिंह पुत्र गिर्राज सिंह, अजीत पुत्र गिर्राज सिंह ने गाली गलोज व मारपीट कर दी।

मारपीट के दौरान गुस्से में अजीत ने तमंचे से जान से मारने की नियत से हरिश्चन्द्र में गोली मार दी। जिससे वह घायल गया। पीड़ित पक्षों ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध बल्देव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

जानिए सावित्री के तप से कैसे प्रसन्न हुए यमराज, वट सावित्री व्रत कथा, पूजन का महत्व

राजेश सोलंकी
मथुरा।
हर साल की भांति इस बार भी समूचे ब्रज मंडल में वट अमावस्या का पर्व सुहागिन महिलाओं के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने जगह-जगह वट वृक्ष की पूजा अर्चना विधि विधान से की। तो वही अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना की। पूजा अर्चना कर रही महिलाओं ने इस व्रत के महत्व के बारे में नियो न्यूज को बताया।


पुराणों के अनुसार वट-साावित्री की कथा

पुराणों के अनुसार बताया जाता है कि मध्य देश के राजा अश्वपति की एकमात्र संतान सावित्री थी और उन्होंने बनवासी राजा धुमत्सेन के पुत्र सत्यवान से शादी कर ली। सत्यवान के माता पिता अंधे थे सत्यवान लकड़ी काटकर भरण पोषण किया करते थे सावित्री को वरदान मिला हुआ था कि वह 12 वर्ष की हो जाएगी तो विधवा हो जाएगी। सावित्री अपने पति सत्यवान के साथ हंसी खुशी से रहने लगी और अपने सास-ससुर की सेवा करती रही । जैसे ही सावित्री 12 वर्ष की हुई तो उन्होंने अपने पति से कहा कि वह उनके साथ जंगल में घूमने के लिए जाना चाहती है।

सत्यवान ने कहा कि मेरे माता-पिता से आज्ञा ले लो ,सावित्री ने अपने सास-ससुर से कहा कि मैं अपने पति के साथ जंगल में घूमने के लिए जाना चाहती हूं सावित्री के अंधे सास-ससुर ने सावित्री को आज्ञा देदी जाओ बेटा जंगल में सत्यवान के साथ घूमने के लिए चली जाओ और सावित्री सत्यवान के साथ जंगल में लकड़ी काटने के लिए पहुंच गई। सावित्री लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ गई और सत्यवान पेड़ के नीचे सो गया। थोड़ी ही देर बाद पेड़ से एक सर्प निकल आया और सत्यवान को डंस लिया और सत्यवान की मौत हो गई जिसे देख सावित्री जोर जोर से रोने लगी और प्रभु से प्रार्थना करने लगी कि मेरा पति जिंदा हो जाए ।

कुछ ही देर बाद वहां से शंकर जी और पार्वती जी गुजर रहे थे तो सावित्री ने पार्वती के पैर पकड़ लिए और अपने पति का जिंदा होने की मिन्नत करने लगी पार्वती जी ने कहा कि आज वट मावस है वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति को जिंदा कर सकती हो तो सावित्री ने बड़ के पत्ते तोड़कर अपने कपड़े और गहने बनाए और उन्हें पहन कर वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने लगी थोड़ी देर बाद देखा कि जो बर के पत्तों से कपड़े पहने हुए थे वह सोने चांदी की हीरा जवाहरात के गहने बन गए और वहां पर यमराज प्रकट हुए और यमराज सावित्री के द्वारा की गई पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर तीन वचन मांगने को कहा बताओ सावित्री तुम तीन वचन ले सकते हैं।

यमराज ने खुश होकर देवी सावित्री को ये तीन वरदान


मैं आपके इस पूजा से प्रसन्न हूं । सावित्री बोली के पहले बचपन में मेरे माता-पिता के कोई पुत्र नहीं है उन को पुत्र प्राप्ति हो यमराज ने उनको वरदान दे दिया कि तुम्हारे माता पिता के पुत्र प्राप्ति होगी। वही दूसरे वचन में सावित्री ने अपने अंधे सास-ससुर को सही करने व उनके राज्य को वापस दिलाने को कहा तो यमराज ने सावित्री के शास ससुर सही कर दिया और उनके राज्य को वापस दिलाने का वचन दिया वहीं तीसरे वचन में सावित्री ने मांगा कि में 100 बच्चों की मां बनूँ यमराज ने बगैर सोचे-समझे सावित्री को यह भी बच्चन दे दिया और सत्यवान के प्राण लेकर चलने लगे तभी सावित्री ने यमराज के पैर पकड़ लिए यमराज बोले सावित्री अब क्या चाहिए 3 वर मांग चुकी हो सावित्री ने कहा कि प्रभु मुझे 100 पुत्र देने का तो वचन दे दिया लेकिन बगैर पति के मैं कैसे मां बन सकती हूं इसे सुनकर यमराज बहुत ही प्रसन्न हुए उन्होंने सत्यवान के प्राण वापस कर दिए यमराज बोले आज के दिन वट अमावस्या का व्रत रखकर जो भी सुहागन महिलाएं पूजा-अर्चना करेंगे उनके पति की दीर्घायु रहेगी।

डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती आज गोवर्धन गिरिराज शरण में रहेंगे

गोवर्धन। डासना देवी मंदिर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज आज बृहस्पतिवार को गिरिराज दर्शनों एवं हिंदुत्व पर ब्रजवासियों से चर्चा करने गोवर्धन आ रहे हैं।

श्रीमहंत पहले आन्यौर परिक्रमा मार्ग स्थित रमणरेती आश्रम पहुंचेंगे। उसके उपरांत वहां से वह आश्रम के महंत हरिओम बाबा के सानिध्य में गिरिराज प्रभु के दर्शन करेंगे। दोपहर 2 बजे हिंदुत्व एवं धर्म संस्कृति पर वह पत्रकारों से वार्ता करेंगे। इसकी जानकारी गिरिराज संरक्षण समिति के पक्षकार बाबा आंनद गोपाल दास ने दी है।

लखनऊ में तेज बारिश तो कानपुर में छाए बादल, अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

0


लखनऊ। उमस और भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रह है। इस बीच गुरुवार सुबह से लखनऊ में तेज बारिश शुरु होे से गर्मी से राहत मिली है। वहीं, कानपुर जिले में बदल छाए रहने और तेज हवाएं चलने से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ ही घंटों में यूपी के कई जिलों में हल्की हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले कुछ ही घंटों में बिजनौर जिले के चांदपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिलारी, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर के स्याना और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार को लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली, बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर ऐसे जिले हैं, जहां तेज बारिश या तो शुरू हो गई है या अगले कुछ समय में शुरू हो जाएगी।

मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में हवा के तेज झोंके साथ तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के दौरान होने वाले नुकसान के प्रति आगाह भी किया गया है। प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है। एक हफ्ता पहले पहुंच रहा मॉनसून मौसम में बदलाव तो पूर्वांचल के भी कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है। रोजाना की तरह तेज धूप की जगह हल्के बादलों का जमावड़ा है।

मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक, पूर्वांचल में जल्द ही मॉनसून दस्तक दे सकता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल एक हफ्ता पहले 11 जून को ही प्रदेश में मॉनसून की आमद दर्ज की जा सकती है।

मथुरा आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0

  1. 34 female Urban C 12 VETY COLLEGE MTR
  2. 35 male Urban 35 MAHOLI MATHURA
  3. 35 male Urban 00 20 ENG. REGIDENCE MATHURA
  4. 33 male Urban 00 TENTIGAO TULAGADI THANA SUREER MATHURA
  5. 35 male Urban 5T MED REG MATHURA
  6. 25 male Urban MH MATHURA MH MATHURA

आगरा में खड़े कैंटर से टकराई रोडवेज बस, 2 महिला सहित चार यात्रियों की मौत, 10 घायल

0

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुवार सुबह सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। हादसा छलेसर फ्लाई ओवर के पास उस वक्त हुआ जब रोडवेज की एक बस खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।


मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-2 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। आज सुबह कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 10 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव शुरू किया। बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय ज्यादातर सवारियां नींद में थी। जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। फ़िलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

इनकी हुई मौत

इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो हो गई है। इनमें आगरा शाहगंज की रहने वालीं दो महिलाएं मनी और रेशम की मौत हुई है। इसके अलावा राजस्थान के रहने वाले मंडलेश्वर की मौत हुई है। साथ ही कानपुर के नरेंद्र की भी मौत हुई है।

हादसे की वजह स्पष्ट नहीं

एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने हादसे में घायल हुईं सभी सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में जितने भी मृतक और घायल हैं वो सभी रोडवेज बस की सवारियां हैं। हादसा किस वजह से हुआ अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई है। हादसे में ड्राइवर भी घायल हुआ उससे पूछताछ की जाएगी उसके बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी।