Friday, April 26, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)श्रीकृष्ण जन्मभूमि के द्वार आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे,...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के द्वार आम भक्तों के लिए एक जून से खुलेंगे, जानिए दर्शन का समय

मथुरा। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे अथक उपायों के क्रम में जारी नवीनतम दिशा निदेशों के अनुपालन में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा द्वारा प्रबंध-समिति के साथ कि गई वर्चुअल चर्चा के उपरांत आम दर्शनार्थियों के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन की सुविधा एक जून से आरंभ करने के निर्देश दिये गये हैं।


नई व्यवस्था के अनुसार एक जून से दर्शनों का समय प्रात: 7 बजे से 12 बजे तक एवं सांय कालीन बेला में अपरान्ह 3.30 बजे से सांय 6.30 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजिंग आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं, श्रीचतुर्वेदी ने सभी भक्तजन से मास्क , फेस कवर लगाकर आने व परस्पर शारीरिक दूरी बनाकर दर्शन करने व कोरोना को एकजुट होकर पराजित करने की अपील की है ।


चर्चा में संस्थान के संयुक्त मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, मंदिर अधिकारी अनुराग पाठक आदि सम्मिलित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments