Thursday, March 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

 

मथुरा के थाना गोवर्धन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ।इस दौरान पुलिस ने गूगल ओ एल एक्स पर फर्जी आईडी के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गोवर्धन के गांव दौलतपुर निवासी वीरेंद्र कुमार, सोनू और इरशाद है जो कि गूगल पर फर्जी आईडी बनाकर ओ एल एक्स के माध्यम से लोगों को सामान की अच्छे दामों में खरीद-फरोख्त का प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते थे।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये शातिर पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल, एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे मोबाइल में फर्जी सिम डाल कर गूगल और ओ एल एक्स पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी का खेल खेलते थे।

गोवेर्धन पुलिस सोशल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी और ठगी करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments