Thursday, October 10, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवहरियाणा के पंचकुला में हुई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मथुरा के बच्चों का...

हरियाणा के पंचकुला में हुई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मथुरा के बच्चों का जलवा

मथुरा। जनपद के बच्चों ने हरियाणा के पंचकुला में आयोजित सोलहवीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मथुरा का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का मथुरा में शास्त्रांग मार्शल आर्ट एकेडमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नियो नेटवर्क के निदेशक कैलाश गुप्ता द्वारा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वर्तमान समय में मार्शल आर्ट की शिक्षा बालकों के अलावा बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए अवश्य लेनी चाहिए। यह जीवन में स्वयं की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है इस कला के प्रशिक्षण के बाद शरीर में तनाव रहित स्फूर्ती बनी रहती है। आवश्यकता पड़ने पर स्वयं की अथवा अन्य लोगों की जीवन रक्षा के लिए बेहद काम आती है। इस मौके पर 16 किलोग्राम भार वर्ग में जतिन गर्ग स्वर्ण, लशिता रजत, 48 से 52 किलोग्राम भारवर्ग में अभय स्वर्ण, 40 से 44 भारवर्ग में देव यादव तथा 68 से 72 भार वर्ग में पवन ने स्वर्ण पदक हासिल किया सम्मान समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोगों और अतिथियों का शास्त्रांग मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक प्रशांत यादव ने आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments