Tuesday, January 14, 2025
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवडा. विष्णु सक्सैना गीत सम्मान समारोह में शामिल होंगे देश के जाने-माने...

डा. विष्णु सक्सैना गीत सम्मान समारोह में शामिल होंगे देश के जाने-माने कवि

सिकंदराराऊ। सरला नारायण ट्रस्ट द्वारा दिये जाने वाले डा. विष्णु सक्सैना गीत सम्मान (चतुर्थ) समारोह में देश के जाने माने कवि अपनी ओजस्वी वाणी से काव्य रस का प्रवाह करेंगे। ये आयोजन इस बार 8 जनवरी बुधवार को सायं साढ़े सात बजे हुमेरा मैरिज होम सिकंदराराऊ पर किया जा रहा है। ये सम्मान इस बार गीत के अप्रतिम और प्रसिद्ध रचनाकार गजेंद्र प्रियांशु को दिया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ निवासी वीर रस के ओजस्वी कवि डा.हरि ओम पंवार है। हम आपको बता दें कि इससे पूर्व यह सम्मान श्री बलराम श्रीवास्तव (2016), डा. कीर्ति काले (2017) तथा राजीव राज (2018) को प्रदान किया जा चुका है।
समारोह में मुख्य रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम पवार, अध्यक्षता दिल्ली के प्रसिद्ध ज्योतिषविद पूर्णोत्तर दीक्षित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मथुरा के उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, पंचशील प्रमोटर्स नोएडा के चेयरमैन अशोक चौधरी, त्रिवेनी मार्बल्स कासगंज के चेयरमैन शांतनु चौधरी रहेंगे।

मंच पर आसीन होंगे देश के जाने-माने कवि

इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेरठ के डा.हरिओम पवार होंगे। उनके अलावा मंच पर दिल्ली के डा. प्रवीण शुक्ल, लखनऊ के डा.सर्वेश अस्थाना, बारांबंकी के गजेंद्र प्रियांशु, जयपुर के अशोक चारण, हाथरस के पदम अलबेला, फिरोजाबाद के प्रवीण कुमार पांडेय, विशाखापट्टनम की माया अग्रवाल होंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments