Friday, April 19, 2024
Homeन्यूज़व्यापारियों की समस्याओं के लिए एकजुट रहती है होली दरवाजा व्यवसायी समिति,...

व्यापारियों की समस्याओं के लिए एकजुट रहती है होली दरवाजा व्यवसायी समिति, ऐसे मनाते है अपना वार्षिकोत्सव

मथुरा। समस्या व्यापार की हो, कानून व्यवस्था की या फिर अपने किसी सदस्य की पारिवारिक। होली दरवाजा व्यवसायी समिति एकजुट होकर परेशानी का मुकाबला करती है। यवसाई समिति (पंजी) का 38 वां वार्षिकोत्सव मसानी लिंक रोड स्थित नेशनल चेंबर भवन पर सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के प्रथम सत्र में उपस्थित सभी व्यापारियों ने व्यापार जगत से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा के साथ सुझाव भी दिए। वहीं द्वितीय सत्र में व्यापारियों की विशाल सभा आयोजित की गई,जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री एवं होली दरवाजा व्यवसाई समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी समिति के सभी व्यापारी पारिवारिक संस्था की तरह एकजुट हैं। व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष व्यापारी नेता श्री रविकांत गर्ग ने सरकार द्वारा व्यापारी हित में किए गए कार्यों को व्यापारियों के सम्मुख रखा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने व्यापारियों से कहा कि नगर निगम से संबंधित कोई भी समस्या हो आप मुझे अवगत कराएं, उस समस्या का तुरंत निराकरण किया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री व्यापारी नेता विजय बंटा सर्राफ ने कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए सर्वाधिक सहयोग करने वाले व्यापारी समाज को सरकारी तथा असामाजिक तत्वों के शोषण का शिकार होना पड़ता है, यदि व्यापारी संगठित रहेगा तो वह इस शोषण से बच सकता है। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए समिति के महामंत्री राजेंद्र मोहन राजा ने कहा कि व्यापारी हित में होली दरवाजा व्यवसाई समिति सदैव समर्पित है,व्यापारियों की हर समस्या के लिए हम व्यापारियों के साथ हैं। इस अवसर पर आयोजित सभा में व्यापारी नेता रमेश बिंदल, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद कृष्णा डेरी, विजय गुप्ता बान वाले, महेश पत्तल वाले, मोहित, सर्वेश मेहरोत्रा आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। समिति की आय व्यय रिपोर्ट कोषाध्यक्ष सिद्धगोपाल घी वालों ने प्रस्तुत की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments