Saturday, September 7, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवएसएसपी शलभ माथुर सहित इन चार पुलिस कर्मियों को मिलेगा रजत पदक

एसएसपी शलभ माथुर सहित इन चार पुलिस कर्मियों को मिलेगा रजत पदक

मथुरा। गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी द्वारा वर्ष भर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक प्रशंसा चिह्न दिए जाएंगे। इसमें मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर सहित चार पुलिस कर्मियों को रजत पदक के लिए चयनित किया गया है।
पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान किए जाने वाले उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा को लेकर शासन स्तर पर प्रोत्साहन करने के लिए डीजीपी द्वारा प्रशंसा चिह्न दिए जाते हैं। इसमें प्लेटीनम, गोल्ड व सिल्वर मेडल दिए जाते हैं। इन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर देकर सम्मानित किया जाता है। विगत दिनों डीजपी मुख्यालय द्वारा जारी की गई प्रशंसा चिह्न की सूचना में मथुरा के भी पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। इनमें डीआईजी/एसएसपी मथुरा शलभ माथुर, कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी सुरीर रामपाल सिंह भाटी, थानाध्यक्ष शेरगढ़ प्रदीप कुमार व उप निरीक्षक विपिन कुमार गौतम को भी प्रशंसा चिह्न के रूप में सिल्वर मैडल के लिये चयनित किया गया है। यह चिह्न इन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments