Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़एक्सक्लूसिवसपना चौधरी के डांस शो के विरोध में उतरे संत, आयोजकों ने...

सपना चौधरी के डांस शो के विरोध में उतरे संत, आयोजकों ने कह दी ये चौंकाने वाली बात VIDEO

सोमवार को गोवर्धन रोड पर होने वाला सपना चौधरी का स्टेज शो रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने विरोध को देखते हुए खुद ही प्रशासन को कार्यक्रम रद करने की जानकारी दी। ऐसे में सवाल ये है कि जो लोग इसके लिए टिकट खरीद चुके थे, उनके पैसे कैसे वापस होंगे।
सोमवार को सपना चौधरी का गोवर्धन रोड पर स्टेज शो होने का प्रचार किया गया था। बताया जा रहा है कि इसके लिए टिकट भी बेची जा रही थीं। बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट खरीदी थीं। इधर सपना चौधरी के स्टेज शो के विरोध में संत सोमवार को एडीएम प्रशासन से मिले थे और शो को रद्द करने की मांग की थी। संतों का कहना था कि कन्हैया की नगरी में इस तरह का नृत्य नहीं होना चाहिए। यह हमारी संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश है।

टिकट के लिए जो नंबर प्रचारित किया गया था, उस फोन नंबर पर फोन करने पर बताया गया कि आयोजकों ने स्वयं ही शो रद्द करने के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया है। बताया गया कि प्रशासन की कुछ शर्तों को आयोजक पूरा नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने इस शो रद्द कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments