Friday, April 19, 2024
Homeन्यूज़मंडी समिति में जेसीबी ने ढहाए अतिक्रमण, 27 चिंहित जगहों पर चला...

मंडी समिति में जेसीबी ने ढहाए अतिक्रमण, 27 चिंहित जगहों पर चला अभियान

मथुरा। बुधवार को मंडी अफसरों ने मंडी परिसर में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चलवाई। भारी पुलिस बल व मंडी के सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के चलते कारोबारी विरोध नहीं कर सके।
मंडी परिसर में 268 कारोबारियों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर मंडी प्रशासन ने कारोबारियों को नोटिस दिया और चिन्हांकन किया था। इसके बाद 76 व्यापारियों ने स्वतः ही अपने अतिक्रमण हटा लिए।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2557494907905862&id=1912075739114452

बुधवार दोपहर एक बजे से मंडी प्रशासन के लोगों ने हाईवे व मंडी चैकी पुलिस व मंडी के 20 सुरक्षा गार्ड व मंडी इंस्पेक्टर व कर्मचारियों की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। सायं पांच बजे तक जेसीबी से अनाज व फल व सब्जी मंडी में 27 कच्चे, पक्के अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण ढहा दिए गए। इनमें कई कारोबारियों ने दुकानों के पीछे पक्के गोदाम बना रखे थे, उनको भी ढहा दिया। मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को 27 अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं। दुकानदारों ने गुरुवार को 12 बजे तक अतिक्रमण हटवाने को समय मांगा है। यदि 12 बजे तक वे नहीं हटाएंगे तो जेसीबी से उसे तोड़ दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments