मथुरा। एसएसपी शलभ माथुर ने पीआरओ नवीन कुमार को चौकी प्रभारी जैंत बनाया है। जैंत चौकी प्रभारी नीरज भाटी लाइन हाजिर किए गए। चौकी प्रभारी ओल विजयबहादुर सिंह को चौकी प्रभारी सौंख,, थाना हाइवे में तैनात एसआई संदीप कुमार चौकी प्रभारी ओल बनाए गए है। चौकी प्रभारी डीगगेट शिवशरन सिंह का ट्रांस्फर निरस्त किया गयाहै पूर्व में चौकी प्रभारी डीगगेट बनाए गए अनुज मलिक का ट्रांस्फर संशोधित करते हुए अब उन्हें एसएसआई थाना गोवर्धन बनाया गया है।
एसएसपी के पीआरओ बने जैंत चौकी इंचार्ज, तबादलों की सूची देखिए
RELATED ARTICLES
- Advertisment -