Thursday, March 28, 2024
Homeन्यूज़श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्त कराने के बयान पर देवमुरारी बापू के खिलाफ रिपोर्ट...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्त कराने के बयान पर देवमुरारी बापू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

वृंदावन। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मुक्ति के लिए आंदोलन चलाए जाने सम्बन्धी बयान देने के मामले में पुलिस द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष देवमुरारी बापू के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार आनंद वाटिका निवासी देवमुरारी बापू द्वारा विगत दिनों अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं के मध्य भड़काऊ भाषण दिए थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को मुक्त कराने के लिए वे आंदोलन चलाएंगे। पुलिस का मानना है उनके इस भड़काऊ भाषण से समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना है। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष देवमुरारी बापू का कहना है कि वह अपनी बात पर अडिग हैं। श्रीकृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए उन पर भले ही मुकदमे लगाए जाएं या उन्हें जेल भेजा जाए। परन्तु वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराकर ही रहेंगे। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि उनके साथ इस मुहिम में केवल हिंदू, धर्माचार्य और संत ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के मौलवी और धर्मगुरु भी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments