Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मंडी रामदास क्षेत्र में फिर फटे मकान, लेागों में दहशत

मंडी रामदास क्षेत्र में फिर फटे मकान, लेागों में दहशत

रवि यादव की रिपोर्ट
मथुरा। मथुरा के मंडी रामदास क्षेत्र में 6 मकानों दरार आ गई है। मकान स्वामी अपने ही घरों में रहने से डर रहे हैं और खुले में सोने को मजबूर हैं। वहीं क्षेत्र के अन्य मकान मालिकों को भी अपने मकानों को क्षति पहुंचने का भय बना हुआ है।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा बनाई जा रही गलियां लगातार अब लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। निगम के ठेकेदारों द्वारा गलियां और सीवर लाइन डाली जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस निगम के निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते नालियों का पानी मकानों की बुनियाद में घुस जाता है, इससे मकानों में दरार आ रही है।
इससे पहले नगर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मकानों में दरारें आईं हैं। पुराने और नए दोनों तरह के मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं महानगर के मनोहरपुरा, मंडी रामदास क्षेत्र में भी आधा दर्जन से अधिक मकानों में एक बार पुनः दरारें आ चुकी है।
मंडी रामदास निवासी विवेक ओझा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मकान फट रहे हैं। नगर निगम को कई बार अवगत कराया लेकिन स्थित जस की तस बनी है और किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments