Tuesday, April 16, 2024
HomeUncategorizedकोविड-19 के केस निकलने वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे होगा

कोविड-19 के केस निकलने वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे होगा

  • 127 कोरोना केस मिलने के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
  • कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को बनाई कार्य योजना
  • जनपद में 50 हजार मास्क वितरण किए जाएंगे

मथुरा। मथुरा में पहली बार एक ही दिन में 127 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला मुख्यालय पर बैठक की। इसमें कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कोविड-19 के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के केस निकल रहे हैं, उन क्षेत्रों में अधिक टीमें लगाकर घर-घर सर्वे किया जाय। उन्होंने कहा कि आरआरटी टीम अपनी योजनाओं को तैयार कर उस पर शीघ्र कार्यवाही करे। हॉटस्पॉट क्षेत्र और उनके समीपवर्ती इलाकों में दो बार छिड़काव किया जाये।

डीएम ने सीएमओ को दिए यह निर्देश

  • शासन द्वारा निर्धारित दवाओं का वितरण हॉट स्पॉट क्षेत्रों में किया जाए।
  • शील्ड क्षेत्रों में एक रजिस्टर रखकर आने-जाने वाले व्यक्तियों का डाटा अंकित हो।
  • तहसीलदार क्षेत्रीय चिकित्सकों से मिलकर मरीजों की जानकारी प्राप्त करें।
  • कोरोना मरीजों से उनकी परेशानी जानकार तत्काल निस्तारण करें।
  • दुकानदार और ग्राहकों द्वारा मास्क न लगाने पर कार्यवाही की जाए।
  • 50 हजार मास्क वितरण किए जाए।
  • 10 हजार मास्क शहरी क्षेत्रों में वितरित किए जाए।
  • डूडा और नगर निगम की सहायता से मलिन बस्तियों में मास्क वितरित हों।
  • तहसीलों के मरीजों से भी अधिकारी फोन पर हाल जानें।

बैठक में यह अधिकारी थे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, एडीएम फायनेंस ब्रजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सीएमओ डॉ. संजीव यादव, एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, एसडीएम सदर क्रान्तिशेखर सिंह, एसडीएम मांट डॉ. सुरेश चन्द, एसडीएम छाता हनुमान प्रसाद, एसडीएम महावन कृष्णानन्द तिवारी, एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments