Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedडीएम एवं एडीएम कार्यालय में 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

डीएम एवं एडीएम कार्यालय में 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

  • एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत
  • कोरोना मरीजों की संख्या 2800 के पार

मथुरा। मथुरा में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मंगलवार को डीएम एवं एडीएम कार्यालय में 9 कर्मचारी सहित 80 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मथुरा जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2800 के पार हो गई है। अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है।
मथुरा के डीएम एवं एडीएम कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 85 कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इनमें से 9 कर्मचारी और बाबू कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएम सवर्ज्ञराम मिश्र के पेशकार, शस्त्र लिपिक, डस्पेचर, एडीएम प्रशासन के पेशकार, एडीएम फायनेंस के पेशकार, डिप्टी कलेक्टर के अर्दली और स्टांप वेंडर एवं दो अन्य पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 70 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि नयति अस्पताल में उपचार के दौरान राधापुरम एस्टेट निवासी 60 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। जिले में मंगलवार को कुल 80 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 70 नए केस सामने आए हैं।

यहां पाए गए 80 कोरोना पॉजिटिव

सीएमओ ऑफिस 6, राधासिटी 2, राधापुरम एस्टेट 5
कृष्णा नगर 2, रिफाइनरी नगर 4, कदम्ब विहार 2
विश्वलक्ष्मी नगर 1, मण्डी रामदास 1, गोविन्द नगर 1
जिला जेल 2, सिविल लाइन 3, गताश्रम टीला 1
वाटी गली छत्ता बाजार 1, सोंख रोड 1, मथुरा 2
अजय नगर 1, ब्रजधाम काॅलोनी 1, नटवर नगर 1
कृष्णा विहार, यमुनापार 1, कृष्णा विहार कॉलोनी 1
नरसी विहार सिटी 1, केडीएमसी की जांच लैब से 13
सकराया 1, कोसीकलां 1, भरौठ 1 पिरसुआ राया 1
बाजना 2, नौहझील 3, मंगलाई गढ़ी 1, मुड़सेरस 1
राधाकुण्ड 1, भरऊ में 1 और कैलाश रोड बल्देव 1
संत कॉलोनी वृन्दावन 2, डीसीएच 1, चौमुहां 1
बिहारीपुरा वृन्दावन 1, श्रीकृष्णा आश्रम वृन्दावन 1
चैतन्य विहार फेस वन में 1, गौशाला नगर 1
मधुबन कॉलोनी वृन्दावन 1, आरकेएमएस वृन्दावन 1
चैतन्य विहार महिला आश्रम 1, इसके अलावा भरतपुर का एक व्यक्ति, जयपुर का एक व्यक्ति मथुरा में पॉजिटिव पाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments