Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना संक्रमित बंदियों को आइसोलेट वार्ड में रखा जाए: दीक्षाश्री

कोरोना संक्रमित बंदियों को आइसोलेट वार्ड में रखा जाए: दीक्षाश्री

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला जेल का किया ऑन लाइन निरीक्षण
  • क्षमता से अधिक बंदी के कारण नहीं हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने मंगलवार को जिला कारागार का ऑन लाइन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ बंदी मास्क का उपयोग नहीं करते पाए गए। इस पर प्राधिकरण के सचिव ने कारागार में बंदियों को मास्क लगाना अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं।


जिला जेल का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षाश्री द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जेल चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिला कारागार में 554 बंदियों की क्षमता है। जबकि लगभग 1537 बंदी बैरकों में बंद हैं। इस कारण बंद बैरक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 2518 पुरुष, महिला बंदियों और 120 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। जिनमें से 97 बंदी तथा एक जेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिनकी पुनः कोरोना जांच कराए जाने पर 72 बंदी एवं अधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शेष रिपोर्ट आना बाकी है जबकि महिला बैरक में कोई महिला बंदी पॉजिटिव नहीं है। सभी बंदियों और अधिकारी एवं कर्मचारियों को मास्क दिए जा चुके हैं परंतु उनका उपयोग कुछ बंदी नहीं कर रहे हैं।

सचिव ने यह दिए निर्देश
निरीक्षण करने के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षाश्री ने निर्देश दिए हैं कि जिला जेल में सभी बंदियों को मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए। जो बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट वार्ड में रखा जाए। कोविड-19 के नियमों के पालन कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
ऑन लाइन निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु अपर सिविल जज जूनियर डिविजन मथुरा मनीष कुमार सिंह, हर्षिता सिंह, निहारिका पांडेय, बुशरा खुर्शीद, देवांशु सैनी, अभिषेक शर्मा, दीपा सैनी, जिला कारागार मथुरा के चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी, डिप्टी जेलर संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments