Sunday, April 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मोदी और योगी ने राम मंदिर, गौ रक्षा और कश्मीर पर अतुलनीय...

मोदी और योगी ने राम मंदिर, गौ रक्षा और कश्मीर पर अतुलनीय कार्य किए: सरस्वती

  •  छावनी क्षेत्र में हुआ महामंडलेश्वर का स्वागत और प्रवचन
  • उपाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन एवं डीजीसी और एडीजीसी सम्मानित

मथुरा। महामंडलेश्वर इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कार्य किए हैं, वह अतुलनीय है। कश्मीर, राम मंदिर और गौ संवर्धन के मामलों में जो कार्य किए उससे सनातन धर्म संस्कृति के लोग, संतजन, धर्माचार्य एवं भागवत प्रवक्ताओं में अपार प्रसन्नता है
छावनी परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान नगर में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के निवास प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छावनी परिषद के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव ईश्वरानंद सरस्वती महाराज का उत्तरीय ओढाकर के एवं स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु के अलावा जिला न्यायालय में नवनियुक्त स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट और एडीजीसी राजस्व प्रतिभा सिंह, नीता चावला वृंदावन के पूर्व चेयरमैन मुकेश गौतम छावनी परिषद के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक चौधरी आदि का भी उत्तरी ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर जोशीला स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जो भी हो रहा है वह संस्कार हीनता है लोग कहते हैं भी है जिसका कोई करैक्टर नहीं वह एक्टर है।
कला के चित्र में महिला और पुरुष जो भी प्रतिभावान हैं उनमें संस्कार होना बहुत आवश्यक है क्योंकि उनके जो पर्दे पर सीन होते हैं उनसे लोग प्रेरणा लेते हैं इसलिए पर्दे पर जो भी फिल्में बने वह संस्कारित हो और प्रेरणादायक हो जिससे लोगों को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में उन्होंने बच्चों के संस्कार एवं पढ़ाई के लिए 400 एकड़ में विभिन्न प्रकार के प्रकल्प खोल रखे हैं जहां सेवा चलती है गौ सेवा, संत सेवा, और हॉस्पिटल खोले हैं जिनमें निशुल्क मरीज सेवा और छात्रों के लिए अच्छे विद्यालय में संस्कार सहित शिक्षा उपलब्ध हो रही है
उन्होंने कहा कि वह ब्रज की ह्रदय स्थली वृंदावन धाम में भी 20 एकड़ में डायबीटिक हॉस्पिटल एवं संत वृद्ध आश्रम संत सेवा सदन खोलने जा रहे हैं
जिसमें सभी ब्रज वासियों का सहयोग चाहिए उन्होंने कहा कि ब्रज में वह 40 दिन तक निरंतर भागवत प्रवचन करेंगे साथ ही सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बीमार मरीजों की हाथ की नाड़ी चेक करके निशुल्क उपचार करेंगे एवं निशुल्क दवाई भी देंगे ब्रज के गरीब और असहाय लोग इसका लाभ ले सकते हैं प्रतिदिन 50 मरीजों तक को निशुल्क दवा वितरित करने की व्यवस्था यहां रखी गई है
इस अवसर पर वृंदावन के पूर्व चेयरमैन मुकेश गौतम एवं छावनी परिषद के उपाध्यक्ष दीपक चौधरी ने महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि महाराज जी ने जो सेवा के क्षेत्र में कार्य किए हैं और करने जा रहे हैं वह अतुलनीय है सभी ब्रज वासियों के इनके कार्य क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments