Thursday, August 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एनसीबी के रडार पर 50 सेलिब्रिटी, बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक भी...

एनसीबी के रडार पर 50 सेलिब्रिटी, बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक भी शामिल

मुंबई। बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के सामने आने के बाद से कई फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री की नींद उड़ गई है। एनसीबी की जांच और लगातार हो रही पूछताछ में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े लोगों रिया चक्रवर्ती, ड्रग पैडलर्स आदि ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की पूछताछ में बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा किया है। इनसे मिली जानकारी के बाद अब एनसीबी के रडार पर इस समय 50 सेलिब्रिटी हैं। इनमें बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता-अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और निर्देशक शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के ड्रग रैकेट में एनसीबी के रडार पर कई बी-ग्रेड फिल्‍मों से भी जुड़े लोग हैं। एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि बॉलीवुड में ड्रग्‍स का बड़ा नेटवर्क है और यह संख्‍या 50 से अधिक भी हो सकती है। वहीं, कई अभिनेता-अभिनेत्री और फिल्म निर्माता ऐसे भी हैं जो ए लिस्ट में आते हैं। अब एनसीबी जल्द इनसे पूछताछ की तैयारी में है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments