Saturday, May 11, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ठा. द्वारकाधीश ने चांदी की हटरी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन...

ठा. द्वारकाधीश ने चांदी की हटरी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए

मथुरा। पुष्टिमार्गीय ठाकुर द्वारकाधीश में गुरुवार शाम को भोग संध्या आरती के दौरान गौचारण लीला की मनोहारी झांकी के दर्शन भक्तों ने किए। वहीं देर शाम को शयन के दर्शन में ठाकुरजी ने हटरी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए।

अधिक मास में ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में सालभर में होने वाले प्रमुख उत्सव और ठाकुरजी की मनोहारी लीलाओं के दर्शनों का भक्तजन आनन्द ले रहे हैं। भक्तजन अपने आराध्य के नित्य नए रुप में दर्शन कर रहे हैं। अधिक मास के इसी क्रम में गौ चारण लीला जो कि कार्तिक मास की अष्टमी के दिन होती है, वह लीला का आयोजन अधिक मास किया गया। इसी प्रकार वर्षभर में होने वाले धार्मिक आयेजन एवं भगवान की लीलाओं के आयोजन इस विशेष अधिक मास में हो रहे हैं।
मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि कल प्रातः काल 8.05 से 8.35 बजे तक ठाकुरजी नंद महोत्सव की लीला करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments