Thursday, May 2, 2024
Homeन्यूज़पीजीएटी-2 एवं आईपीएस का रिजल्ट घोषित, दीपक भंडारी हुए टॉपर

पीजीएटी-2 एवं आईपीएस का रिजल्ट घोषित, दीपक भंडारी हुए टॉपर

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए सत्र में दाखिले के लिए शुक्रवार को पीजीएटी-2 एवं इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के अंतर्गत संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। आईपीएस में बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीपक भंडारी ने सर्वाधिक 256 अंक प्राप्त किया। वहीं, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन में आकृति शर्मा 218 अंक प्राप्त टॉप रहीं। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि एमबीए व एमबीए आरडी और एमपीएड के परिणाम विभागों में ग्रुप डिस्कशन और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बाद जारी किए जाएंगे।
पीजीएटी-2 के तहत एप्लाइड जियोग्राफी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस) में विपुल सिंह राठौर, बीएड में चंदन त्रिपाठी, एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस में अनिमेष तिवारी ने टॉप किया है। एमए वुमेन स्टडीज में आनंद कौशल सिंह, एमए इन फिल्म थियेटर में वैभव खरे, एमए इन मॉस कम्युनिकेशन में आशीष कुमार गुप्ता, एमएड में तरुण राय, मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स में पौलोमी बिश्वास, एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री में ओंकारनाथ त्रिपाठी ने टॉप किया है। एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी में शिवम मिश्र, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन में आकृति शर्मा, एमएससी में राहुल कुमार सिंह, एमएससी बॉयोइन्फॉर्मेटिक्स में आकाश पटेल, एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी में अपर्णा त्रिपाठी, एमएससी इनवॉयरमेंटल साइंस में मिनी बाजपेयी, एमएससी इन मैटेरियल साइंस में आलोक पांडेय, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपरियल डिजाइन में सिदराह फातिमा, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चर, केमेस्ट्री एंड सॉयल साइंस) में अमन सिंह चौहान, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चर, जूलॉजी एंड एंटॉमलॉजी) में अभिषेक प्रकाश और मास्टर इन डेवलपमेंट साइंस में आदित्य सिंह ने सर्वोच्च अंक हासिल कर टॉप किया है।
इसी तरह आइपीएस में बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में राजेश कुमार श्रीवास्तव, बीए इन मीडिया स्टडीज में देवेंद्र कुमार, बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी में दीपक भंडारी, बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में आनंद सिंह, बीवोक इन मीडिया स्टडीज में रामपुनित राय ने टॉप किया है। इसके अलावा बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में कमल अग्रवाल, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में अकबर अली, एमएससी न्यूट्रीशिनल साइंस में संजीव कुमार, एमवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में शिवपूजन प्रजापति, एमवोक इन मीडिया स्टडीज में उपेंद्र सिंह, मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सूर्यकांत द्विवेदी, पीजीडीसीए में सुरेंद्र नाथ मिश्र, दो वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में संजय कुमार ने टॉप किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments