Friday, May 17, 2024
Homeन्यूज़मथुरा की क्रिकेट प्रतिभा को उभारने को अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी दे रही...

मथुरा की क्रिकेट प्रतिभा को उभारने को अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी दे रही प्रशिक्षण

  •  प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के 125 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
  •  चुनिंदा खिलाड़ियों की देखरेख करेंगी एकेडमी

गोपाल जग्गा की रिपोर्ट
मथुरा। मथुरा की युवा खेल प्रतिभा को निखारने के लिए रविवार एक नंवबर से अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी द्वारा चंद्रलेखा स्टेडियम में निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। इसमें विभिन्न 125 खिलाड़ी भाग लेकर अपने भविष्य बेहतर बनाने में लगे हंै।
अचीवर्स एकेडमी द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 125 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां प्रशिक्षण के बाद जिन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन होगा उनमें से चार खिलाड़ियों को अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी द्वारा चयन कर उन्हें संस्थान द्वारा अपनी एकेडमी में शामिल किया जाएगा। इन खिलाड़ियों पर होने वाला पूरा खर्चा एकेडमी द्वारा वहन किया जाएगा।


चंद्रलेखा स्टेडियम के मालिक एवं समाजसेवी एच पी सिंह परिहार ने बताया कि जो भी खिलाड़ी क्रिकेट मैदान में सलेक्टरों द्वारा चयन जाएगा, उस खिलाड़ी का पूरा एक साल तक का खर्चा अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी उठाएगी। जहां चयनित किए गए खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर रणजी खिलाड़ी केके शर्मा एवं पूर्वी दिल्ली रणजी सिलेक्टर अंडर 22 कोच बीसीसीआई मैच रेफरी दुर्गा प्रसाद, बीसीसीआई लेवल वन कोच रेलवे फील्डिंग कोच अंडर-19 धर्मेन्द्र राणा एवं जगदीश अग्रवाल,एमपीसीए खिलाड़ी एन आई एस क्रिकेट कोच प्रशिक्षण अचीवर कोच बृजेंद्र यादव के समय मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments