Tuesday, November 11, 2025
Homeन्यूज़मथुरा के सर्राफा व्यापारी के यहां आयकर टीम का छापा, हड़कंप

मथुरा के सर्राफा व्यापारी के यहां आयकर टीम का छापा, हड़कंप

  • बांदा में पिछले दिन पकड़ा गया था करोड़ों का सोना
  • पकड़े गए सोने को लेकर आयकर की टीम करने आई सर्वे कार्य

मथुरा। चौक बाजार स्थित एक सर्राफा व्यापारी के यहां आयकर की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। पिछले पांच घंटे से टीम सर्राफा व्यापारी से पूछताछ में जुटी है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। टीम की छापेमारी से मथुरा के व्यापारियों में हड़कंप मचा है।


मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बांदा जिले में पिछले दिनों करोड़ों का सोना पकड़ा गया था। इस पर ईडी की रिपोर्ट पर आयकर विभाग की टीम हरकत में आई। आयकर विभाग की संयुक्त टीम मथ्ुारा के चौक बाजार स्थित बृजवासी कॉम्पलेक्स में गिर्राज ज्वैलर्स की दुकान करने वाले सचिन अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल के यहां पहुंची और सर्वे कार्य शुरु किया। इस मामले से जुड़े फर्म के दस्तावेज और तथ्यों को लेकर पिछले पांच घंटे से पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सर्वे कार्य करने वाले आयकर विभाग की पांच सदस्यीय टीम में दिल्ली, लखनऊ के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। वह बड़ी मात्रा में पकड़े गए सोने और उससे जुडे बिल और दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटे हैं।

वहीं आयकर विभाग की इस कार्यवाही से मथुरा के सर्राफा व्यापारियों मेंं हड़कंप मच है। चौक बाजार में सर्वे कार्य को लेकर व्यापारियों में अन्दर खाने चर्चाएं तेज हैं।

ज्ञात हो कि मथुरा के चौक बाजार, छाता बाजार, कृष्णा नगर में बड़े पैमाने पर सोने, चांदी का करोबार होता है। चांदी और सोने के गहने और अन्य सामान मथुरा से तैयार होकर देश के कोने-कोने तक जाते हैं। सोने-चांदी के कारोबारी शहरों में मथुरा का भी प्रमुख स्थान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments