अक्सर लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। इसके लिए वह जानवरों की तस्करी से लेकर जानवरों के अंगों की तस्करी भी करने में कोई गुरेज नहीं करते। लोगों को ऐसा करने पर कई बार जानवरों की तस्करी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

लेकिन यहां आपको बता दें कि हाल ही में एक छिपकली की तस्करी को लेकर कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो कि आपके होश उड़ा देंगे। दरअसल बिहार और नेपाल की सीमा पर जो जंगल पाए जाते हैं उन्हीं में यह छिपकली रहती है और इस छिपकली का नाम है गी को।

भारत और नेपाल सीमा पर एसएसबी बटालियन ने कुछ लोगों को गीको छिपकली के साथ गिरफ्तार किया। इस छिपकली की कीमत 4000000 की भी ज्यादा बताई जा रही है क्योंकि यह छिपकली अक्सर चीन में बनने वाली दवाइयों में काम आती है।

गीको छिपकली एड्स कैंसर और नामर्द की दूर करने वाली दवाइयों में काम आती है। इस चिपकली का मीट की मांग चाइना में बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसके कारण लोग इसकी तस्करी भी कर रहे हैं। इसकी कीमत 4000000 रुपए से अधिक है।