Saturday, May 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का 7 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे...

आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का 7 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

आगरा। आगरा के लोगों को मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस वर्चुअल शुभारंभ के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मेट्रो योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो रेल की सवारी कर सकेंगे। योजना के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी को खास तौर से निर्देश जारी किए हैं। मेट्रो रेल परियोजना निर्माण के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।

आगरा के साथ-साथ देश-विदेश के लोगों को सुगमता के साथ आगरा की सैर करने के लिए मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है। लखनऊ में मेट्रो संचालन शुरू करने और कानपुर में बहुज जल्द मेट्रो रेल दौड़ाने जा रही। योगी सरकार अब आगरा के लोगों को मेट्रो का सफर कराने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए सीएम योगी ने मेट्रो परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मेट्रो परियोजना पर सीएम खुद नजर रखेंगे।


तय योजना के पहले चरण में दिसम्बर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। आगरा मेट्रो की कुल लागत (केंद्रीय करों सहित) 8379.62 करोड़ रुपए होगी। इसमें पहले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट कारिडोर तैयार किया जाएगा । सबसे पहले ताज ईस्ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक प्राथमिक सेक्शन तैयार किया जाएगा । इस सेक्शन में कुल 6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड 3 उपरिगामी मेट्रो स्टेशन बनेंगे। ताज महल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे ।

दूसरा कॉरिडोर, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच निर्मित होगा । इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किमी. होगी और इसके अंतर्गत कुल 14 स्टेशन होंगे। दूसरे कॉरिडोर में, शहर के आगरा कैंट, सदर बाज़ार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबाग़, फ़ाउंडरी नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार पर मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा । आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन के एलिवेटेड सेक्शन के सिविल निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स सैम (इंडिया) बिल्टवेल प्राइवेट लि. को दिया गया है।

पीएसी व मंडलायुक्त की जमीन पर बनेगा डिपो

आगरा मेट्रो रेल परियोजना में कॉरिडोर-1 का डिपो तैयार करने के लिए 9.37 हेक्टेयर जमीन चयनित की गई है। इसमें से 8.09 हेक्टेयर जमीन पीएसी 15वीं वाहनी और 1.28 हेक्टेयर जमीन मण्डलायुक्त कार्यालय की है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के डिपो के निर्माण कार्य का जिम्मा मेसर्स लीशा इंजीनियर्स प्राइवेट लि. को को दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments