Wednesday, May 15, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कृषि कानून के विरोध में कल सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस...

कृषि कानून के विरोध में कल सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद भी लेंगे भाग

नई दिल्ली। नवीन कृषि कानूनों को लेकर किसान आन्दोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस दौरान राहुल के नेतृत्व में अन्य कांग्रेस सांसद भी इसमें शामिल होंगे। इसके बाद राहुल और अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उनके हस्तक्षेप के लिए दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस सांसद के सुरेश ने इसकी जानकारी दी है।

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेसी नेताओं के प्रदर्शन को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ, जो 15 महीनों में कभी किसान के खेतों में नहीं गए। वे ट्रैक्टर की सवारी करेंगे। राहुल गांधी, जिन्होंने ‘सोफा-कम-ट्रैक्टर’ चलाया था, उन्हें यह भी नहीं पता कि आलू जमीन के ऊपर उगता है या नीचे।

मिश्रा ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि इन कृषि कानूनों में ‘काला’ क्या है। यह ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’ किसानों को भड़काने और गुमराह करने वाला है। अब तक, कोई भी ‘काले कानूनों’ की व्याख्या नहीं कर सका।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments