Saturday, May 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सीएम को काले झंडे दिखाने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या की...

सीएम को काले झंडे दिखाने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले में एफआईआर

चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने काले झंडे दिखाए थे। कथित रूप से खट्टर के काफिले को रोकने की कोशिश की थी और उनकी गाड़ियों पर लाठियां फेंकी थी, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ हत्या का प्रयास और दंगा फैलाने सहित कई आरोपों में केस दर्ज किया गया है। खट्टर अंबाला में किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे।

कथित रूप से कुछ किसानों ने खट्टर के काफिले को ही ब्लॉक कर दिया था और आगे नहीं जाने दे रहे थे, जिसके कुछ देर बाद पुलिस खट्टर को वहां से निकाल पाई थी। दरअसल, निकाय चुनावों के चलते सीएम खट्टर बीते मंगलवार को भाजपा और जेजेपी की संयुक्त मेयर प्रत्याशी और पार्षदों के चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया अंबाला पहुंचे थे।

इस दौरान कृषि कानूनों के विरोध में मुख्यंत्री का अंबाला के किसानों द्वारा ज़ोरदार विरोध किया गया। पुलिस प्रशासन को भी भारी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments