Thursday, May 16, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)राधा दामोदर मन्दिर में नववर्ष पर परिक्रमा का पुन: प्रारम्भ

राधा दामोदर मन्दिर में नववर्ष पर परिक्रमा का पुन: प्रारम्भ

वृंदावन। राधा दामोदर मन्दिर में भक्तों की मांग पर एक लंबे समय के बाद नव वर्ष पर 01 जनवरी, 2021 से मंदिर की 4 परिक्रमा खुलने जा रही है। परिक्रमार्थियों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा कुछ नए इंतजाम किए गए है। जिससे भक्तों को कोरोना के चलते कोई असुविधा न हो और परिक्रमा सुगमता पूर्वक चलती रहे। परिक्रमा का समय सीमा प्रात: 8:30 बजे से 11:30 तक और सांय 4:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश निषेध है। सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का पालन करना आगंतुक भक्तों के लिए अति आवश्यक हैं।

मन्दिर के सेवायत आचार्य एवं श्री राधा दामोदर मंदिर प्रबंध कमेटी ट्रस्ट के सचिव पूर्ण चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में भगवान कृष्ण प्रदत्त ‘ गिरिराज चरण शिला विराजमान है। इसलिए मंदिर की 4 परिक्रमा, गिरिराज गोवर्धन की एक सप्त कोसी परिक्रमा के बराबर पुण्य फल प्रदायक हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments