Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़नगर निगम मथुरानगर निगम ने शहीदों को किया अनदेखा, पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति के...

नगर निगम ने शहीदों को किया अनदेखा, पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मथुरा। नगर निगम ने एक ही महापुरुष के नाम से एक चौराहे का नाम एवं उसी के नाम एक मार्ग का नाम करण कर दिया गया है। लेकिन राष्ट्र रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों को अनदेखा किया गया है। इस पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सांैपा है।

कैप्टर हरिहर शर्मा, ने कहा कि नगर निगम ने देश की आन, बान और शान के लिए मर मिटने वाले भारत माता के अमर सपूतों की अनदेखी की गई है। जो कि अनुचित है। शहर के चौराहों और मार्गों के नाम बड़े पैमाने पर लोगों के नाम पर रखे गए। लेकिन मथुरा के शहीद सैनिकों को भुला दिया गया। उन्होंने कहा कि निगम की इस अनदेखी को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।

एडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में कैप्टेन हरिहर शर्मा, महासचिव खेम चन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कैप्टेन भंवर सिंह, सूबेदार मेजर जवाहरलाल, सूबेदार लाखन सिंह व अन्य पूर्व सैनिक शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments