Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना टीकाकरण महाभियान: आज देश के कोल्ड चेन में पहुंचेंगी 1.65 करोड़...

कोरोना टीकाकरण महाभियान: आज देश के कोल्ड चेन में पहुंचेंगी 1.65 करोड़ वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत में कोरोना टीकाकरण महा अभियान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दो दिन बाद 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। इस बीच देशभर में कोरोना वक्सीन पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत में बायोटेक का टीका दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में पहुंच गया है। आज देश के तीन हजार कोल्ड चेन में एक करोड़ 65 लाख वक्सीन पहुंचेंगी।

स्वदेशी कोरोना वक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहाा कि कोरोना वक्सीन की खेप को दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और करनाल भेजा गया है। भारत बायोटेक ने एक दिन पहले ब्राजील की कंपनी प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ भी कोरोना टीका आपूर्ति करने का एक समझौता किया गया है।

भारत बायोटेक ने बयान जारी कर बताया कि देश के 11 शहरों में सफलतापूर्वक कोवैक्सीन भेजी है। कंपनी ने कहा कि उसने कोवैक्सीन की 16.5 लाख खुराकें सरकार को दान की हैं। 55 लाख खुराकों का सरकारी ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी ने पहली खेप भेजी है।

इस बार 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने की वजह से 17 जनवरी को पोलियो का टीकाकरण नहीं हो पाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments