Sunday, May 19, 2024
Homeजुर्मकेरल की जेल में बंद पीएफआई एजेंट रऊफ शरीफ नहीं हुआ कोर्ट...

केरल की जेल में बंद पीएफआई एजेंट रऊफ शरीफ नहीं हुआ कोर्ट में पेश

मथुरा। केरल की जेल में बंद विदेशी फंडिंग के आरोपी पीएफआई एजेंट रउफ शरीफ की मथुरा की कोर्ट में शुक्रवार को पेशी होनी थी लेकिन उसकी पेशी मथुरा न्यायालय में नहीं हो सकी। न्यायालय में न तो एसटीएफ के अधिकारी उपस्थित हुए और रउफ शरीफ न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो सका।

पीएफआई एजेंट रऊफ शरीफ को ईडी द्वारा विदेशी फंडिंग के मामले में केरल से गिरफ्तार किया गया था। वह केरल की जेल में बंद है । जांच के दौरान सामने आया कि केरल में बंद रउफ शरीफ का कनेक्शन मथुरा जेल में बंद 4 पीएफआई एजेंटों से है। जिसके बाद पीएफआई एजेंटों की गिरफ्तारी के मामले में जांच कर रही है एसटीएफ की टीम ने न्यायालय में भी वारंट दाखिल किया। न्यायालय ने केरल में बंद रउफ शरीफ की पेशी के लिए 15 जनवरी की तारीख दी थी। लेकिन 15 जनवरी को न तो एसटीएफ की तरफ से कोई एप्लीकेशन लगाई गई और न ही केरल में बंद रउफ शरीफ हाजिर हुआ।


अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने बताया कि आज पीएफआई एजेंट रऊफ शरीफ को एसटीएफ द्वारा कोर्ट में पेश करना था। इसके लिए कोर्ट ने एसटीएफ की अपील पर 15 जनवरी की तारीख पेशी के लिए दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments