Thursday, May 9, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मंडी समिति क्रय केंद्र पर धान की फसल लेने से इनकार, किसानों...

मंडी समिति क्रय केंद्र पर धान की फसल लेने से इनकार, किसानों ने किया प्रदर्शन

सुनील सिंह
मथुरा।
मंडी समिति परिसर में किसानों ने धान की फसल का क्रय केंद्र पर खरीदे न जाने को लेकर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। आपको बता दें जनपद और आसपास के क्षेत्र से किसान धान की फसल को मंडी समिति में लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन क्रय केंद्र पर मानकों के अनुरूप क्रय न होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 4 दिन से किसान अपनी फसल को ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर ही खड़े हुए हैं। ऐसे में किसान को सर्दी और घने कोहरे में खुले में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।


कुछ किसान ऐसे हैं जो कि ट्रेक्टर किराए पर लेकर आए हैं। उनको ट्रैक्टर का किराया भी देना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों का कहना है कि क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा हमारी फसल को मानकों के अनुरूप न बताकर परेशान किया जा रहा है। जबकि आगामी 31 जनवरी तक ही सरकार द्वारा क्रय केंद्र पर फसल की खरीद की जानी है। ऐसे में अपनी फसल को कहां ले जाएं।


वही इस संबंध में जब मंडी समिति परिसर में बने क्रय केंद्र प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की फसल को खरीदा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments