Monday, May 20, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़आज का पञ्चांग : 28 जनवरी 2021, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग : 28 जनवरी 2021, बृहस्पतिवार

आज बृहस्पतिवार को पौष सुदी पूर्णिमा 24:47 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान – व्रतादि की पुष्य नक्षत्रयुता पौषी पूर्णिमा ( परम पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक ) , पौष पूर्णिमा व्रत – पुण्यादि , श्री सत्यनारायण व्रत , श्री शाकम्भरी देवी नवरात्र पूर्ण / यात्रा / जयन्ती, थाई पूसम ( तमिल ) , गुरु पुष्य योग सूर्योदय से 27:51 तक , पुष्याभिषेक यात्रा, माघ स्नान प्रारम्भ , विघ्नकारक भद्रा 13:06 तक, सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग/अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 27:51 तक , भगवान धर्मनाथ ज्ञान कल्याणक ( पौष शुक्ल पूर्णिमा, जैन ) , पौष मासीय व्रत – यम – नियमादि समाप्त , श्री लाला लाजपत राय जयन्ती, श्री भगवत दलाल शर्मा जयन्ती (कन्फर्म नहीं ) , श्री प्रतापसिंह रावजी राणे जन्म दिवस व डेटा गोपनीयता/ संरक्षण दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- पौष
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पूर्णिमा-24:47 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा
  • नक्षत्र- पुष्य-27:50 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- विष्टि-13:07 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- प्रीति-19:23 तक
  • पश्चात- आयुष्मान
  • सूर्योदय- 07:11
  • सूर्यास्त- 17:56
  • चन्द्रोदय- 17:30
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:12 से 12:55
  • राहुकाल- 13:54 से 15:15
  • ऋतु- शिशिर
  • अवधि- सर्दियों का मौसम
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को माघ बदी प्रतिपदा 23:43 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , माघ माह कृष्ण पक्ष प्रारम्भ , माघ मासीय व्रत – यम – नियमादि प्रारम्भ , माघ मास में प्रयाग में त्रिवेणी स्नान , काशी के दशाश्वमेध घाट पर स्नान प्रारम्भ , माघ में तिलपात्र दान , मूल संज्ञक नक्षत्र 27:51 से , मृत्युयोग सूर्योदय से 27:21 तक , इष्टि ,आचार्य श्री बाहुबली महाराज जी मुनि दिक्षा ( जैन ) , स्वामी श्री प्रणबानन्द जयन्ती व श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जन्म दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments