Tuesday, May 7, 2024
HomeUncategorizedहरिद्वार कुंभ मेले की अवधि घटी, अब सिर्फ इतने दिन होगा कुंभ

हरिद्वार कुंभ मेले की अवधि घटी, अब सिर्फ इतने दिन होगा कुंभ

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और केंद्र सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए अब हरिद्वार में होने वाले कुंभ की अवधि घटा दी गई है। जिसके बाद अब एक अप्रैल से शुरू होने वाला कुंभ सिर्फ 30 दिन का होगा।


मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। जल्द ही कुंभ मेले के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले कुंभ मेले के अवधि 27 फरवरी से 27 अप्रैल तक प्रस्तावित की गई थी।

बता दें कि हरिद्वार में कुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन के मद्देनजर सरकार तैयारियां कर रही हैं, मगर कोरोना संकट ने मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। कुंभ में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। ऐेसे में सबसे बड़ी चिंता तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम की है। यही कारण है कि आमतौर पर कुंभ की जो अधिसूचना दिसंबर में होती थी, वह अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि, पूर्व में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कुंभ की अवधि 48 दिन रखने का निश्चय किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments