Sunday, May 19, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 18 फरवरी 2021, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग : 18 फरवरी 2021, बृहस्पतिवार


आज बृहस्पतिवार को माघ सुदी षष्ठी 08:19 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , षष्ठी तिथि वृद्धि , सूर्य सायन मीन राशि में 16:08 पर , गुरु श्रवण 4 में 13:13 पर , यमघण्ट योग 26:54 से सूर्योदय तक , वसन्त ऋतु प्रारम्भ , श्री चैतन्य महाप्रभु देव जयन्ती , श्री रामकृष्ण परमहंस जयन्ती व श्री जय नारायण व्यास जयन्ती।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- षष्ठी-08:19 तक
  • पश्चात- सप्तमी
  • नक्षत्र- भरणी-26:54 तक
  • पश्चात- कृत्तिका
  • करण- तैतिल-08:19 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- ब्रह्म-27:34 तक
  • पश्चात- एन्द्र
  • सूर्योदय- 06:57
  • सूर्यास्त- 18:13
  • चन्द्रोदय- 10:43
  • चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:12 से 12:57
  • राहुकाल- 13:59 से 15:24
  • ऋतु- शिशिर , आज से वसन्त शुरु
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को माघ सुदी सप्तमी 10:59 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , अचला / रथ / पुत्र /सूर्य / विधान / मन्वादि / आरोग्य सप्तमी व्रत ( पूर्वारूणोदय वाली ) , चन्द्रभागा सप्तमी ( उड़ीसा ) , श्री भीष्माष्टमी , अरूणोदय में गंगा स्नान , सूर्य शतभिषा नक्षत्र में 11:37 पर , शनि श्रवण 2 में 29:51 पर , विघ्नकारक भद्रा 10:59 से 24:18 तक , यमघण्ट योग 29:57 से सूर्योदय तक , ज्वालामुखी योग 10:59 से 29:57 तक , श्री नर्मदा जयन्ती ( माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी को ) , आचार्य कल्प श्री ज्ञान भूषण जी महाराज मुनि दीक्षा (जैन , माघ शुक्ल सप्तमी ) , गुरु श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जयन्ती , श्री छत्रपति शिवाजी जयन्ती ( तारिखानुसार ) , श्री बलवंतराय मेहता जयन्ती , सरदार श्री बेअंत सिंह जयन्ती , नायब सुबेदार श्री संदीप शहीदी दिवस , श्री गोपाल कृष्ण गोखले स्मृति दिवस व मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस (भारत)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments