Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 26 फरवरी 2021, शुक्रवार

आज का पञ्चांग: 26 फरवरी 2021, शुक्रवार

आज शुक्रवार को माघ सुदी चतुर्दशी 15:51 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत, सर्वदोषनाशक रवि योग 12:35 तक, शुक्र शतभिषा नक्षत्र में 10:20 पर, मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , विघ्नकारक भद्रा 15:50 से 26:49 तक , दसलक्षण व्रत पूर्ण 3/3 ( जैन ), श्री जैनेन्द्र रथयात्रा (जैन ), श्री रामचरण जी महाराज स्नेह जयन्ती (माघ शुक्ल चतुर्दशी ) , धर्मसम्राट स्वामी करपात्री पुण्यतिथि (माघ शुक्ल चतुर्दशी ), श्रीमती आनंदी गोपाल जोशी स्मृति दिवस, वीर विनायक दामोदर सावरकर स्मृति दिवस व श्री शंकरराव भाऊराव चव्हाण स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी-15:51 तक
  • पश्चात- पूर्णिमा
  • नक्षत्र- आश्लेषा-12:35 तक
  • पश्चात- मघा
  • करण- वणिज-15:51 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- अतिगण्ड-22:34 तक
  • पश्चात- सुकर्मा
  • सूर्योदय- 06:49
  • सूर्यास्त- 18:18
  • चन्द्रोदय- 17:21
  • चन्द्रराशि- कर्क-12:35 तक
  • पश्चात- सिंह
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:11 से 12:57
  • राहुकाल- 11:08 से 12:34
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को माघ सुदी पूर्णिमा 13:48 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान – व्रतादि की मघा नक्षत्रयुता माघी पूर्णिमा ( परम पुण्यकाल सूर्योदय से 11:18 तक , तिल दान , तिलपात्र दान ) , माघ स्नान समाप्त , दांडारोपिणी पूर्णिमा ( स्थानभेद ) , मूल संज्ञक नक्षत्र 11:18 तक , माघ मासीय स्नान – दान – व्रत – यम – नियमादि समाप्त , इष्टि , मासी मागम ( तमिल ) , अट्टुकल पोंगल ( मलयालम ) , रत्नत्रय व्रत पूर्ण ( जैन ) , मरुस्थल मेला जैसलमेर ( राज. , पूर्ण ) , मेला वेणेश्वरधाम पूर्ण ( डूंगर ) , भक्त रविदास जयन्ती ( माघ शुक्ल पूर्णिमा ) , भैरवी जयन्ती , मां ललिता जयंती ( माघ शुक्ल पूर्णिमा ) , अमर शहीद श्री चन्द्र शेखर आजाद शहीदी दिवस , स्वतंत्रता सेनानी श्री विजय सिंह पथिक जयन्ती , डॉ॰ बूकानाकेरे सिद्धलिंगप्पा येदियुरप्पा जन्म दिवस , श्री के. चेंगलाराय रेड्डी स्मृति दिवस , प्रोटीन दिवस ( भारत ) , अन्तर्राष्ट्रीय ध्रुवीय भालू दिवस व विश्व एनजीओ (ठॅड) दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments