Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedआज का राशिफल : 26 फरवरी 2021, शुक्रवार

आज का राशिफल : 26 फरवरी 2021, शुक्रवार

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यह आपके लिए अपने आप से किये हुए वादों और अपनी योजनाओं को अमल में लाने का बहुत अच्छा समय है । नयी योजनायें भी जल्दी ही कामयाब होंगीं ǀ हालाँकि, दोस्तों के साथ मजे करने और थोड़े मनोरंजन के लिए भी अच्छा समय है । इसीलिए शाम को सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होने की योजना बना सकते हैं ǀ अफवाहों से बचें और आनंद उठायें ǀ

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली और प्रभावी है ,जो आज आपके हितेषियों तथा विरोधियों सहित सबके सामने आएगा ǀ अपने शुभचिन्तकों की बातों पर ध्यान दें और बाकी सब बातों की उपेक्षा कर दें ǀ आपके बड़े आपका साथ देंगे और जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर ध्यान फोकस करने में आपकी मदद करेंगे ǀ आज का दिन आपकी सेहत के लिहाज से काफी अच्छा है ǀ हालाँकि कुछ अधिक सोचने के कारण आपको तनाव हो सकता है जिससे आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ǀ आप इस बात पर ध्यान दें कि ऐसा किस कारण से हो रहा है,इससे आप तनाव से बच पायेंगे ǀ आपको यह समझना होगा कि आपकी सेहत आपके अपने हाथों में है ।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपको थोडा सा अधिक लचीला रुख अपनाना चाहिए , लेकिन आज आप ना तो कोई अच्छी सलाह और ना ही अपने मन की आवाज सुनना चाहते हैं ǀ आपका यह अड़ियल रवैया आपके लिये घर और कार्यस्थल दोनों ही जगह पर आपके लिए नुक्सान का कारण बन सकता है ǀ इसका एक ही समाधान है कि आप अपना दिमाग खुला रखें और दूसरों की भी बातें सुनें ǀ

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। ऐसे अवसरों को पकड़ने की कोशिश करें जो आपको सोचने और उसे अपने तरीके से दोबारा पेश करने का मौका दें ǀ आप इसे उत्साह के साथ कर भी पायेंगे और आपको आनंद भी आएगा ǀ घर में कुछ बदलाव होने की सम्भावना हैं , शायद आप अधिक एकाग्रता और अधिक बेह्तर अवसरों के लिए किसी नईं जगह जाना चाहते हैं ǀ अगर आप किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी परियोजना पर काम कर रहे हैं या इसी के बारे में कुछ नया शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको उम्मीद से कहीं जल्दी सफलता मिलने की संभावनाएं बनी हुई हैं ǀ लेकिन अपनी प्रगति का रिकॉर्ड रखें और कुछ गलत होने पर समाधान तैयार रखें ǀ आपको इन सब प्रयासों के लिए भी प्रशंसा मिलेगी ǀ

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपको कुछ घटनाओं की तह तक जाना पड़ेगा ǀ वर्तमान की कुछ घटनाओं के लिए वही पुराने कारण जिम्मेदार हैं ǀ इससे आपकी इज्जत को काफी ठेस पहुंची है ǀ आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं ǀ आज आप थोड़े से घमंड के मूड में रहेंगे ǀ अपनी इस साहसिक ऊर्जा को ऐसे लोगों का सामना करने के लिए बचाए रखें जो आपकी विश्वसनीयता पर आज संदेह जाहिर कर सकते हैं।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप काल्पनिक से मूड में हैं ǀ अलग अलग भूमिकाएं निभाने और कल्पनाओं में आपको बहुत मजा आता है ǀ आप अपने लिए हर कहीं रोमांस ढूँढ लेते हैं ǀ आपकी सपनों की एक दुनिया है जिसे आपको सच करने का मौका मिल सकता है ǀ आप आज अपनी भावनाओं के वश में होकर संबंधों या करियर में कुछ असंभव सा हासिल करना चाहेंगे हालाँकि बड़े फैसले लेने के लिए यह समय ठीक नही है ǀ आप पूरे मन से सुंदर और फिट दिखना चाहते हैं ǀ हालाँकि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक पार्टनर की सहायता जरूरी है ǀ

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपकी प्रवृतियाँ आज काफी सक्रिय रहेंगी और आपको उनकी सुनकर ही आज आगे बढ़ाना चाहिएǀ यहां तक की अगर आपके आसपास हर किसी की राय अलग है तो भी आप उनकी ना सुनकर अपने ही मन की सुनें ǀ आपके लिए शायद अभी यह कर पाना काफी मुश्किल होगा लेकिन आपको इसका लाभ मिलेगा ǀ आपको अपनी आँखें और कान खुले रखकर अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को पकड़ना है ǀ आप आज ऊर्जा से भरे हैं जो आपके काम में भी साफ़ दिखाई देगी ǀ आप सामान्य रूप से अच्छी सेहत का आनंद उठा रहे हैं ǀ सिर दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपको गृहों की स्थिति के कारण हर भावना काफी गहन प्रतीत होगी ǀ आपको प्यार और नफरत दोनों ही का बहुत गहनता से अनुभव होगा ǀ आपको यह समझाने वाले अवसर भी आयेंगे कि आप किस कारण अब अपने करीबी दोस्तों से पुरानी भावना से बात नही कर पा रहे? हालाँकि तुरंत कोई भी फैसला लेने के स्थान पर रूककर और सोच समझकर कदम उठाना ही सही होगा ǀ आज आप काफी उर्जावान महसूस करेंगे ǀ आज का दिन बाहर के कार्यों को करने के लिए काफी उपयुक्त है , खासकर आज प्रतिस्पर्धी खेलों में काफी अच्छा करने वाले हो , लेकिन अगर आप अपने शरीर से उसकी क्षमता से अधिक काम लेंगे तो आपको मानसिक थकान भी महसूस होगी जो आपको सामान्यत कभी नही होती ǀ कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा क्योंकि आपकी शारीरिक स्थिति अत्यंत उत्तम है ǀ

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन सभी भावनात्मक और वास्तविक मुद्दों के मामले उतार चढाव भरा रहेगा ǀ गृहों की चाल यह बता रही है कि आप सुबह भावनात्मक बने रह सकते हैं और सब चीजों के बारे में अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया के नजरिये से ही सोचेंगे ǀ इससे कुछ गलत फैसलों की भी सम्भावना है लेकिन शाम तक सब ठीक हो जाएगा और आप और स्पष्ट तरीके से सोच और देख पायेंगे ǀ आप पिछले कुछ दिनों से चिडचिडे और परेशान सा महसूस कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपने स्वास्थ्य की कीमत पर दूसरों का बहुत अधिक ध्यान रखने में लगे हुए हैं । अब समय आ गया है कि आपको यही प्यार अपने लिए भी दिखाना होगाेअपने खाने पर ध्यान दें।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बिजनेस सम्बन्धी किसी मीटिंग में आपके मनमुताबिक मोड़ आने की सम्भावना है ǀ आप आज शांत किन्तु दृढ हैं ǀआपने खूब सोच समझकर फैसले लिए हैं ǀ कार्यस्थल पर सकारात्मक बदलाव होंगें ǀकिसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव है ǀ घर पर शांत और संतुष्ट बने रहेंगे ǀबोद्धिक उन्नति होगी , प्रियजनों की और से कोई खुश कर देने वाली खबर मिलेगी ǀ आपके शरीर ने आपका बहुत साथ दिया है और लगातार आपके लिए काम करता रहता है । इसीलिए आपके लिए भी यह कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए कि आप अपने शरीर के लिए कुछ करें । आपको खूब एक्सरसाइज और अच्छी नींद लेनी चाहिए । अगर आपके शरीर को सामान्य काम करने में भी कोई तकलीफ आ रही है तो इसे ठीक रखने के लिए सावधानी बरतें । ऐसी एक सावधानी है झ्रपानी की मात्रा बढाना ।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपके लिए गंभीरता से मेहनत करने का दिन है । आप काफी लम्बे समय से लटक रहा एक काम संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे ǀ इससे आपके अफसर प्रभावित होंगे ǀ आज आप पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की भी नजर पड़ेगी और इस बात का आपके भविष्य पर काफी प्रभाव पड़ेगा । अपने आपको धरती से जुड़े कार्यकलाप जैसे बागवानी और प्राक्रतिक दृश्यों के बीच सैर करने के लिए प्रेरित करें ।आपको अपनी भावनात्मक जरूरतें पूरी करने के लिए अपने अन्दर गहरे झांकना होगा । बाहरी चीजों के ऊपर अपना ध्यान लगाकर फोकस करने की अपनी योग्यता को कम न करें । मानसिक शांति और मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए योग की प्रैक्टिस करें ।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्कोप को बड़ा कर सकते हैं । अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें,ऐसा कुछ भी किसी को न कह बैठें,जो आपको भावनात्मक उलझन में फंसा दें ǀ बिजनेस का विस्तार हो सकता है या पहले से खुले आउटलेट्स को नया रूप दे सकते हैं । दूसरों के बारे में सोच सोचकर खुद को तनाव न दें,क्योंकि जब तक आप यह सब करते रहेंगे ,पूरी तरह व्यर्थ के सोच विचार और चिंता से उबर नही पायेंगे ǀ अगर दवाईयों से अधिक फायदा नहीं हो पा रहा है तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना ही ठीक रहेगा ǀ योग और ध्यान से बहुत आराम मिलेगा ।

  • ज्योतिषाचार्य पवन निशान्त
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments