Monday, May 20, 2024
HomeUncategorizedसप्तदेवालय 7 मार्च को भव्य शोभायात्रा के साथ कुम्भ क्षेत्र को करेंगे...

सप्तदेवालय 7 मार्च को भव्य शोभायात्रा के साथ कुम्भ क्षेत्र को करेंगे प्रस्थान

वृन्दावन। वृन्दावन के प्राचीन सप्त देवालय भव्य नगर शोभायात्रा के साथ कुम्भ क्ष्ोत्र के लिए प्रस्थान करेेंगे। कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर नगर शोभायात्रा को लेकर सप्तदेवालयों ने बैठक की। इसमें 7 मार्च को प्रात: 9 बजे से विशाल शोभायात्रा निकालने निर्णय लिया है।


ठा. राधारमण मंदिर में आयोजित हुई बैठक में नगर के श्री राधा मदनमोहन, श्री राधा गोविन्द देव, श्री राधा गोपीनाथ, श्री राधारमण, श्री राधा श्याम सुन्दर, श्री श्रृंगारवट, श्री राधा जगन्नाथ मन्दिर, श्री राधा दामोदर जी, श्री राधा गोकुलानन्द जी की एक बैठक श्री राधारमण मन्दिर शामिल हुए। बैठक में सात मार्च को प्रात: 9:00 बजे कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक के सन्दर्भ में एक शोभायात्रा निकलेगी जो कि वृन्दावन नगर का भ्रमण करती हुई कुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण करने का निर्णय लिया गया।

शोभायात्रा प्रात: 9:00 बजे से श्री मदन मोहन मन्दिर से प्रारम्भ होकर चीरघाट से एकत्रित होकर राधारमण मन्दिर, गोपीनाथ बाजार, रंगजी मन्दिर, अनाज मण्डी, वनखण्डी, लोई बाजार, प्रताप बाजार, चुँगी चैराहा, टटिया स्थान होकर कुम्भ क्षेत्र तक जाएगी।

राधारमण मंदिर के सेवायत पद़मनाभ गोस्वामी ने बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के बारे में बताया कि श्री श्यामानन्द प्रभु नगर में सभी का पूजन-अर्चन किया जाएगा। सभी भक्तजनों से आग्रह है कि इस दिव्य-भव्य शोभायात्रा में शामिल होे भक्ति रस का आनन्द लें। इससे पूर्व सभी देवालयों के आचार्य गोस्वामीगण यमुना जी का पूजन अर्चन करेंगें।

इस बैठक में आचार्य सनातन किशोर देव गोस्वामी, आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी, आचार्य अनुज देव गोस्वामी, आचार्य गोपीनाथ लाल देव गोस्वामी, आचार्य कनिकाप्रसाद गोस्वामी, आचार्य कृष्ण गोपालनन्द देव गोस्वमी, आचार्य पद्मनाभ गोस्वामी, आचार्य विभूति कृष्ण गोस्वामी, आचार्य अनिल कुमार गोस्वामी, स्वामी ज्ञान प्रकाश आदि ने उपस्थित होकर विचार-विमर्श कर उक्त शोभायात्रा की विस्तार से रूपरेखा तैयार की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments