Monday, May 13, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़विश्व किडनी दिवस : जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काटा केक, मरीजों...

विश्व किडनी दिवस : जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काटा केक, मरीजों को जागरुक किया

मथुरा। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के डायलिसिस विभाग में विश्व किडनी दिवस मनाया गया। इसमें अस्पताल के सीएमएस एवं डॉक्टरों न मरीजों को केक खिलाया और किडनी को खराब होने से बचाने, खानपान मेंं सुधार लाने के प्रति जागरुक किया।


गुुरुवार को जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल, डॉ. अमिताभ पांडे, विकास मिश्रा, अमन कुमार एवं डायलिसिस विभाग के मैनेजर डॉ. चंद्रगुप्त ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डायलिसिस कराने वाले मरीजों को केक खिलाकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया। डॉक्टरों ने मरीजों से ऐसा व्यवहार किया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया कि उनके अन्दर किसी तरह की हीन भावना उत्पन्न न हो।


सीएमएस डॉॅ. मुकुंद बंसल ने कहा कि आज विश्व किडनी दिवस है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च के दूसरे गुुरुवार को मनाया जाता है। इन दिवसों के मनाए जाने का प्रमुख कारण है कि विश्व में किडनी संक्रमण और उसे बीमारियों से बचाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए। दिवस के माध्यम से सभी अस्पतालों में डॉक्टरों मरीजों को किडनी के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

महाशिवरात्रि: दूल्हा बने भगवान पशुपतिनाथ, दर्शनों को उमड़ा भक्तों का सैलाब

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 10 March 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments