Friday, May 3, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का ख्यातिनाम कम्पनियों में प्लेसमेंट

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का ख्यातिनाम कम्पनियों में प्लेसमेंट


उच्च पैकेज में सेवा का अवसर मिलने से छात्रों में प्रसन्नता की लहर

मथुरा। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट साख रखने वाले शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के लिए मौजूदा सत्र उपलब्धियों भरा रहा। गत दिवस बी.फार्मा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने आनलाइन कैम्पस प्लेसमेंट में अपनी कुशाग्रबुद्धि से ख्यातिनाम कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल कर अपने अभिभावकों को खुश कर दिया।


बीते दिनों राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा में कैम्पस प्लेसमेंट के अंतर्गत आनलाइन साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष (अंतिम वर्ष) के छात्र अमित चौधरी ने प्रोडक्शन आफीसर लार्क लैबोरेट्रीज, देवेन्द्र सिंह प्रोडक्शन कैमिस्ट रीगल फार्मा अमृतसर, राहुल तंवर प्रोडक्शन कैमिस्ट लार्क लैबोरेट्रीज इंडिया लिमिटेड, विकास शर्मा मार्केटिंग इटास फार्मास्युटिकल्स, खुशबू चौधरी फार्माकोविजिलेंस आफीसर विप्रो, सचिन तिवारी प्रोडक्शन कैमिस्ट ज्यूदस कैडिला गुजरात, विजय चौधरी प्रोडक्शन आफीसर ग्रेकीओर फार्मास्युटिकल, अनिल सिंह प्रोडक्शन कैमिस्ट कोटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, रवि सिंह मार्केटिंग अलेमबिक फार्मास्युटिकल व दीपक दीक्षित मार्केटिंग अलेमबिक फार्मास्युटिकल में उच्च पैकेज पर नियुक्ति पत्र हासिल किए।


आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने ख्यातिनाम कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल ने कहा कि फार्मेसी की शिक्षा देशसेवा का बहुत बड़ा जरिया है। इस क्षेत्र में काम करने वाले सही मायने में पुण्य का कार्य करते हैं।

ये भी पढ़ें-

हाथिया के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, शस्त्र बरामद

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 3 April 2021

संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जब इन छात्र-छात्राओं ने राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा में प्रवेश लिया था तभी इन्हें शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का भरोसा दिया गया था। यह प्रसन्नता की बात है कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी युवाओं के भरोसे पर खरी उतरी। डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्रों की यह सफलता उनकी लगन और मेहनत तथा शिक्षकों के सकारात्मक दिशा-निर्देशों का सुफल है।

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के शिक्षकों हिमांशु चोपड़ा, मनीष शाक्य, तालेवर सिंह, सुमन शाह, राहुल कुमार सिंह, मनु शर्मा, विभा, मोनिका सिंह, मोहित अग्रवाल, बृज नन्दन दुबे, अजय शर्मा, सौरभ भारद्वाज, दीक्षा अग्रवाल, अमोल राज, रुतवी अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, रक्षा शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी आशीष चतुर्वेदी तथा ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी ने भी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments