Saturday, April 20, 2024
Homeन्यूज़अन्तर्राष्ट्रीयबांग्लादेश में सोमवार से 7 दिनों का देशव्यापी lockdown

बांग्लादेश में सोमवार से 7 दिनों का देशव्यापी lockdown


ढाका। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने देश भर में सोमवार से 7 दिनों तक देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया है। ढाका ट्रिब्यून अखबार के हवाले से बताया गया है कि बांग्लादेश के सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादिर ने शनिवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। बांग्लादेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,830 नए मामलों को दर्ज किए गए है, जो एक दिन में सबसे अधिक संख्या है।

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6 लाख 24 हजार 594 पहुंच गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 50 नई मौत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,155 हो गया है। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 5,358 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले साल मार्च में देश में महामारी के बाद से सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।

हाथिया के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, शस्त्र बरामद

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 3 April 2021


सत्तारूढ़ अवामी लीग के महासचिव कादिर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने करने के लिए सरकार ने सोमवार से सात दिनों के लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया है, क्योंकि देश भर में मौतों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, यह आदेश आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments