Saturday, May 4, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 11 अप्रैल 2021, रविवार

आज का पञ्चांग: 11 अप्रैल 2021, रविवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को चैत्र बदी चतुर्दशी 06:05 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , चतुर्दशी तिथि वृद्धि , श्राद्धादि की पितृकार्य अमावस्या ( सोमवती अमावस्या कल सोमवार को ) , मन्वादि 30, सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 08:58 तक , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 08:58 से , भगवान अनन्तनाथ ज्ञान – मोक्ष कल्याणक ( जैन , चैत्र कृष्ण अमावस्या ) , भगवान अरहनाथ मोक्ष कल्याणक ( जैन , चैत्र कृष्ण अमावस्या ) , महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती , राष्ट्रीय पालतू दिवस (कन्फर्म नहीं) , श्रीमती कस्तुरबा गाँधी जयन्ती (राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस ) राष्ट्रीय पालतू दिवस।

नई दिल्ली अनुसार

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी-06:05 तक
  • पश्चात- अमावस्या
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-08:58 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- शकुन-06:05 तक
  • पश्चात- चतुष्पाद
  • योग- एन्द्र-13:51 तक
  • पश्चात- वैधृति
  • सूर्योदय- 06:00
  • सूर्यास्त- 18:44
  • चन्द्रोदय- नहीं
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:57 से 12:48
  • राहुकाल- 17:08 से 18:44
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को चैत्र बदी अमावस्या 08:02 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान दानादि की सोमवती अमावस्या ( आज तैल स्पर्श का निषेध है ) , कल्पादि , आज के दिन गंगा स्नान से सहस्त्र गायों के दान का फल प्राप्त होता है , चान्द्र ( प्रमादी नाम ) सम्वत्सर 2077 विक्रमीय समाप्त , अन्वाधान , पंचक 11:29 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , कुमारयोग 11:29 से , रमजान प्रारम्भ ( चन्द्र दर्शन पर निर्भर , मुस्लिम ) ,द्वितीय शाही स्नान ( कुम्भ महापर्व हरिद्वार ) , मेतीमाई जन्म ( रावत समाज , कन्फर्म नहीं ) व विश्व विमानन और कॉस्मोनॉट्स दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments