Sunday, May 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन में जगह-जगह निकले कोरोना के मरीज, जिले में एक्टिव केस 838

वृंदावन में जगह-जगह निकले कोरोना के मरीज, जिले में एक्टिव केस 838

मथुरा। मंदिरों की नगरी वृंदावन में लगातार कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। मंगलवार को 12 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अधिकांश गलियों में एक न एक घर पर सीलिंग हो रही है। वैष्णव कुंभ के बाद लगातार निकल रहे कोरोना के केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन मोड में है। इसी के साथ ही मथुरा जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 838 हो गई है। जबकि अब तक 119 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।


मथुरा जनपद में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में कोरोना संकमण को लेकर ढील देने और मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियां उड़ाने के परिणाम स्वरुप वृंदावन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बेकाबू होते कोरोना के बावजूद वृंदावन के कई मंदिरों के गेटों पर अभी भी पूरी तरह कोरोना के प्रोटोकॉल की अनदेखी की जा रही है।

यूपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सीएम योगी कहा- जीवन और जीविका दोनों बचाना जरुरी

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 12 April 2021


मथुरा में इन क्षेत्रों में पाए गए कोेरोना के मरीज

हरदा कुटीर, अम्बाखार, केडीएमसी की लैब से, छाता, भवनपुरा-गोवर्धन, केडी डेंटल कॉलेज, श्रीराधापुरम एस्टेट, नगला गिरधारी-गिरधरपुर, बहादुरपुरा-डैंपियर नगर, एमवीडीए सीविल, सोनई, हल्द्वानी का व्यक्ति- 3, सादाबाद का व्यक्ति, राधापुरम गनेशरा, जनपद न्यायालय, गली गुजराना, बंसल वाटिका- औरंगाबाद, मध्यप्रदेश के मुरैना का एक व्यक्ति, दयानन्द कालोनी-राया, डीएम कम्पाउण्ड, सिविल लाइन-मथुरा केंट, चंदनवन- फेज-1, जज कम्पाउण्ड, कनकू-गोवर्धन, पीपरी-बल्देव, औरंगबाद- टाउनशिप, एनएन होस्टल- वेटनरी यूनीवर्सिटी, गल्र्स होस्टल- वेटनरी विश्वविद्यालय, चौबच्चा गली-छत्ता बाजार, ऑफीसर कॉलोनी-सिविल लाइन, रेलवे कॉलोनी, बधावल, पाइगांव, विश्वलक्ष्मी नगर, चौड़ीवाली गली, सरोज नगर, पंजाबी पेंच-डेंपियर नगर, सदर बाजार-रेजिएंस बाजार, जनरल गंज- कंपू वार्ड, रतन कुण्ड, गोविंद नगर, रिफाइनरी, पुराना इनकम टैक्स ऑफिस, ह्रदयपुर- पं. बंगाल का व्यक्ति कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वृंदावन में इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना के मरीज

वृंदावन- आनन्द धाम, गाविन्द विहार, गोविंद घेरा, ओमैक्स गोविन्दा-1,गोधुलीपुरम, मोतीझील, किशोरपुरा, वृंदावन, मारुति नगर, श्रीराधा धाम- चैतन्य विहार में कोरोन के मरीज पाए गए हैं।

फसल को काटने को लेकर पुलिस और किसान महिलाओं के बीच खींचतान, वीडियो वायरल, विरोधी दल सक्रीय

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 13 April 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments