Friday, April 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट

अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही वह अपने आवास पर आइसोलेट हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर दी है।


अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोरोना वायरस जांच के लिए अपना सैंपल दिया था। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी के सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली थी, उन्होंने मंगलवार को जांच कराने के बाद कहा था कि यूपी में कोरोना से जो हाहाकार मचा है, उसके लिए बीजेपी सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा। टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाजारी पर बीजेपी सरकार चुप क्यों है स्टार प्रचारक कहां हैं?


आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में कोरोना पहुंच गया। सीएम के नजदीक रहने वाले कई अफसरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सीएम योगी खुद आइसोलेट हो गए। यह जानकारी उन्होंने अपने पर्सनल ट्वीटर अकाउंट से दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments