Monday, May 6, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन में कोरोना का कहर जारी, जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा...

वृंदावन में कोरोना का कहर जारी, जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 900 के पार

मथुरा। मंदिरों की नगरी वृंदावन में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। वृंदावन में एक दिन में 21 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि मथुरा में 35 संक्रमित पाए गए हैं। नाइट कफ्र्यू और पाबंदियों के बावजूद लोग कोरोना को लेकर बेफिक्र हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन लोगों द्वारा करने के कारण लगातार लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। नियो न्यूज सबसे पहले आपको वृन्दावन और मथुरा सहित जिले के सभी उन क्षेत्रों की जानकारी दे रहा जहां पिछले 24 घंटों में पाए कोरोना की चपेट में लोग आए हैं। मथुरा जनपद में 132 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस आंकड़ा 980 हो गया है।

वृंदावन में पाए गए कोरोना पॉजिटिव


पत्थरपुरा, श्रृंगारवट-सेवाकुंज, बस स्टेंड, सेवाकुंज रोड, ओमैक्स , काशीराम कालोनी, पानीगांव, राधा फ्लौरेंस, मथुरा गेट पुलिस चौकी, ब्रहृमकुण्ड, रंगनाथ मंदिर, बड़ी कुंज- गोपेश्वर रोड, राधानिवास, गुुरुकुल रोड, गौरानगर में कोरोना संक्रमित पाए गए।

मथुरा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मथुरा- कोतवाली, सीतानगर- आगरा, कमला नेहरु नगर- जयपुर, केडीएमसी की लैब से, रेतिया बाजार मोहल्ला-राया, गायत्री तपोभूमि, पुष्पविहार कालोनी-जयसिंहपुरा, डीग गेट, बालाजीपुर- औरंगाबाद, कंकाली मंदिर, कलाकुंज कालोनी-भूतेश्वर रोड, जमुनाबाग, अम्बेडकर कालोनी-सौंखरोड, किसान भवन के सामने-डेंपियर नगर, कृष्णानगर, राधा वैली अपार्टमेंट, आर्यसमाज रोड, नौहझील, योजना विहार-बिरला मंदिर, ओड़ीसा का एक व्यक्ति, तुलसीनगर, राधापुरम, कृष्णा ग्रीन, भरतपुर का एक व्यक्ति, इटावा का एक व्यक्ति, छाता, डेंपियर नगर, कृष्णा कालोनी- गोवर्धन, दस विसा, द्वारिकापुरी, बल्देव, यमुनापार लक्ष्मीनगर, सीएचसी बल्देव, कृष्णा ऑर्चिड, सुमेरा, खोंडा, सीएचसी राल, बाजना, फरह, वेटनरी कॉलेज, टेगोर गार्डन, बहादुरपुर, गोविन्द नगर, राधामाधव नगर, श्रीराधा सिटी, गणेश कुंज-एटीवी, आचार्य नगर, कृष्णापुर, राधापुरम एस्टेट, बनखंडी, बीएसए रोड-आनन्दपुरी, कोसी, नगला पंजाबी-राधाकुण्ड, बालाजीपुरम, राधिका विहार, मल्लपुरा-जन्म भूृमि, भरतपुर गेट, राधापुरम, प्रिया नगरी, बीएसए कॉलज, गोविंद नगर, सिविल लाइन, राधापुरम एस्टेट, गली कीलमठ, चौकपाड़ा, कदमविहार, लाल दरवाजा,नटवर नगर-धौली प्याऊ, गली सेठ,रामजी द्वार-होली गेट, मथुरा केंट, टाउनशिप, जयसिंह पुरा, ओमनगर-चामुण्डा कालोनी, रानी मंडी, एटा का एक व्यक्ति, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, ऑफीसर कॉलोनी, पिल्होड़ा, जैंत, आदर्शपुरम- त्रिवेणी नगर, नबीपुर, कोसीकलां, राधा गोल्फ-गोवर्धन, मुडेरस, मांट, राया, बरसाना, नन्दगांव में गाजीपुर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े

कुल पॉजिटिव 8072
एक्टिव केस- 980
ठीक हुए मरीज- 7107
मौतें – 120

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments