Wednesday, May 22, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सुप्रीम कोर्ट में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, घर से सुनवाई...

सुप्रीम कोर्ट में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, घर से सुनवाई करेंगे जज

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जस्टिस एमआर शाह का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया है। खुद जस्टिस शाह ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि एक मामले की सुनवाई में जस्टिस डीवीई चंद्रचूड के साथ जस्टिस शाह भी मौजूद थे। सुनवाई के दौरान जस्टिस शाह ने बताया कि उनका पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है, जिसके बाद बेंच की सुनवाई रोक दी गई है।


सुप्रीम कोर्ट की ये बेंच अब दो बजे सुनवाई शुरू करेगी। जस्टिस चंद्रचूड ने सभी को बताया कि जस्टिस शाह फिलहाल घर के कुछ मुद्दों को देख रहे हैं, इसलिए दो बजे सुनवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के कई जजों के घरों में कोरोना के केस पाए गए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जजों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घर से सुनवाई करने का निर्णय लिया था। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते शीर्ष न्यायालय में न्यायिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments