Tuesday, May 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी बंद, नहीं लगेंगे आरोग्य...

जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी बंद, नहीं लगेंगे आरोग्य मेला

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने एक और सख्त कदम उठाया है। सभी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी सेवा बंद कर दी गईं हैं। इन अस्पतालों में अब सिर्फ इमरजेंसी यानि आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाएं ही रोगियों को उपलब्ध हो सकेंगी।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट तौर कहा गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। जिसमें जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरुरी और आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं अगले आदेश आने तक बंद रहेंगी। उन्होंने प्रदेशभर में चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को भी 16 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments